छोटे व्यापारी जिम्मेदारी हमारी। बसन्त मालपानी ने साथियों सहित किया सहयोग।

छोटे व्यापारी जिम्मेदारी हमारी। बसन्त मालपानी ने साथियों सहित किया सहयोग।

Our small business responsibility. Spring goods were co - operative with the co - workers.
Our small business responsibility. Spring goods were co – operative with the co – workers.

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

लंबे लॉकडाउन के कारण छोटे बड़े व्यापारियों की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा गयी है।

इसलिए हमने तय किया की गली मोहल्ले में अपना व्यवसाय करने वाली स्वावलंबी महिलाओं को दुकान की सामग्री दिलाकर व्यापार बढ़ाने में मदद की जाए।

हमारी इस योजना पर आज से हमने कार्य प्रारंभ करते हुए चेतनपुरा निवासी हमारी एक बहन जो छोटी किराने की दुकान संचालित करती हैं, उन्हें दुकान पर विक्रय करने के लिए सामग्री दिलाकर सहयोग किया।

आगे भी इस योजना पर लगातार हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा। इस कार्य में हर्षद शर्मा, कमल आर्य, दिलीप फतरोड सहयोगी हैं।

आप भी किसी का व्यापार बढ़ाने में सहयोग कीजिये ताकि हमारे क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो सके। यह उद्गार बसंत मालपानी प्रतिनिधि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, नागदा द्वारा व्यक्त किये गये।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर