वैश्य समाज द्वारा पूर्व मंत्री शहीद बृज बिहारी प्रसाद की 22 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।

वैश्य समाज द्वारा पूर्व मंत्री शहीद बृज बिहारी प्रसाद की 22 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

वैश्य समाज द्वारा 13 जून दिन शनिवार को बिहार सरकार में मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

The 22nd death anniversary of the former minister shaheed brij bihari prasad was celebrated by the vaishya samaj.
The 22nd death anniversary of the former minister shaheed brij bihari prasad was celebrated by the vaishya samaj.

जिसमें वैश्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

आरबीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्य्क्षता अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने स्वर्गीय ब्रजबिहारी प्रसाद को समाजवाद को बढ़ावा देने वाला और गरीबों का मसीहा बताया।

आदित्य अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद का जन्म 20 जुलाई 1949 को हुआ था और इनकी अपराधियों द्वारा 13 जून 1998 को निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने जीवन पर्यन्त वैश्यों को एकजुट करने का कार्य किया, वर्तमान में बिहार के शिवहर से इनकी धर्मपत्नी रमा देवी लोकसभा सांसद हैं।

The 22nd death anniversary of the former minister shaheed brij bihari prasad was celebrated by the vaishya samaj.
The 22nd death anniversary of the former minister shaheed brij bihari prasad was celebrated by the vaishya samaj.

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि वैश्य शिरोमणि, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री, एकता के परिचायक शहीद बृजबिहारी प्रसाद की आज 22 वीं पुण्यतिथि है।

आज के दिन इनकी हत्या करवा दी गयी थी, आज वैश्य समाज बिहार के कोने कोने में उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर रहा है।

आदर भावना के साथ उन्हें नमन कर रहा है, आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक राजू ब्याहुत ने किया।

कार्यक्रम में शिरक़त करने वालों में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मलेन के नवनियुक्त अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अधिवक्ता डॉ.दीनदयाल कुमार, अधिक्वता राजू कुमार, डॉ.राजेश डाबर, उद्योगपति रवि ब्याहुत, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विजय कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार, गिरधारी प्रसाद, कृष्णमोहन कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश ब्याहुत सहित अन्य तमाम वैश्य नेता उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

धन्यवाद ज्ञापन अंतराष्ट्रिय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री डॉ दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर