सभी रक्तदाता हैं सही मायने में समाज के नायक: जीनत मसीह

सभी रक्तदाता हैं सही मायने में समाज के नायक: जीनत मसीह।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। यह बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर में रविवार को कही।

All are blood donor. truly hero of society
All are blood donor truly the hero of our society.

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम हैं, लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.माधवेश्वर झा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

All are blood donor. truly hero of society
All are blood donor truly the hero of our society.

राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा इकाई के सदस्यों का सबसे अहम योगदान है।

All are blood donor. truly hero of society
All are blood donor truly the hero of our society.

संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ.सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है।

Read: Harda Corona Case Update: कुल पोसिटिव 16

Also Read: Multai: हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए विधायक पांसे से मिले व्यापारी

रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार, अभय कुमार, अजितेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुप कुमार, विकास कुमार, अखिल राज, करण कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, लवली कुमारी, आयुष मिश्रा, नदीम अंसारी, सुमित कुमार गोस्वामी आदि शामिल हैं।

युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज, प्रणव, अमन सिंह, संजीव चौधरी, मनीष मणि, विजय राज, दीपू कुमार, विकास कुमार सिंह, अंकित शर्मा, नेहा, सोनम, शारदा और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर