चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यवसाइयों के हित में लिया निर्णय

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यवसाइयों के हित में लिया निर्णय

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

मुंगेली। रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सभी संघो के अध्यक्ष उपस्थित हुए।

Chamber of commerce the decision taken in the interest of the tenures
Chamber of commerce the decision taken in the interest of the tenures

इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों के हित में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिया।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्णय:

1.मुंगेली शहर की सभी दुकानें रविवार को पूर्णतया बंद रहेंगी। सभी दुकानदारों से निवेदन है कि वे स्वस्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

2.सभी दुकानें प्रातः अपनी अपनी सुविधानुसार से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुला रहेगा।

3.सभी दुकानदार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें।

4.कोरोना को देखते हुए सभी दुकानदारों से निवेदन है कि सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक व्यापार करें।

5.सभी संघ के अध्यक्ष से निवेदन है कि जो भी निर्णय लिए गए उनकी जानकारी अपने सदस्यों को देवें और इन निर्णय का पालन करना सुनिश्चित करायें।

चैम्बर की बैठक में प्रेम आर्य नरेंद्र कोटड़िया, गजाधर साहू , विजय भोजवानी, कोमल शर्मा, नरेश केशवानी, अनूप जैन, अशोक रूपवानी, रवि आरतानी, गौरव जैन, बंटी जैसवाल, रामनारायण गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर