चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट मतदाता सूची को लेकर बैठक आयोजित।

चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट मतदाता सूची को लेकर बैठक आयोजित।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़। आज दिनांक 14 फरवरी 2020 को प्रदीप खरे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजीकृत दिल्ली के आवाहन पर ट्रस्ट मंदिर श्री चित्रगुप्त के आम निर्वाचन के संबंध एवं मतदाता सूची तैयार किए जाने की प्रक्रिया के शुभारंभ को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

Meeting held on chitragupta temple trust electoral roll
Meeting held on chitragupta temple trust electoral roll

यह बैठक ताल दरवाजा स्थित चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में सुबह 11:00 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुरारीलाल श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता पदाधिकारी परिवार द्वारा की गई।

जिसमें समाज के समस्त युवा एवं व्यक्तियों ने अपना समर्थन जताया। बैठक में सभी की सलाह कर निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

बैठक में समाज के व्यक्तियों की मतदाता सूची निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई। जिसमें समाज के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम एवं अपने परिजनों का नाम दर्ज कराने हेतु सूचना प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही समाज के व्यक्तियों को सूचना समाचार पत्रों एवं व्यक्तिगत रूप से जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से सूची में नाम कैसे दर्ज कराएं इसके लिए जानकारी दी जाएगी।

समाज की मतदाता सूची भारतीय संविधान के अनुसार निर्वाचन अधिनियम की नियमावली के अनुसार निर्मित की जावेगी। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होंगे।

मतदाता सूची का निर्माण 1 जुलाई से 1 अगस्त 2020 तक किया जाएगा जिसमें सभी व्यक्तियों से आव्हान किया जाता है कि मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, मुरारीलाल श्रीवास्तव, प्रदीप खरे पत्रकार, आकाश भटनागर, सूर्य प्रकाश खरे, दिपांक खरे, सौरव खरे, आकाश खरे, अनुज सिन्हा से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के फार्म प्राप्त कर सकेंगे।

समाज के समस्त व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले फार्म के साथ अपने परिवार की समग्र आईडी संलग्न करेंगे। इस फार्म मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक एवं राज एक्सप्रेस समाचार पत्र के कार्यालय के साथ मुरारीलाल श्रीवास्तव ताल दरवाजा, संजीव खरे अनंतपुरा, दीपांक खरे, चित्रांश नगर एवं जिला न्यायालय में योगेश खरे एडवोकेट, जयदीप खरे एडवोकेट, संदीप खरे एडवोकेट के पास जमा किए जाएंगे। श्रवण खरे राज महल के पास भी जमा किए जाएंगे।

1 माह की अवधि के पश्चात दिनांक 2 अगस्त 2020 से 16 अगस्त 2020 तक मतदाता सूची में दावे आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

बाद अवधी सात दिवस के समय दावा आपत्ति निराकरण का रहेगा। बाद अवधि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रकार से मतदाता सूची में नाम निरस्त या नियोजन नहीं हो सकेंगे।

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मुरारीलाल श्रीवास्तव एवं निर्वाचन अधिकारी प्रदीप खरे पत्रकार मतदाता सूची निर्माण समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश खरे निर्वाचन समिति की घोषणा करेंगे। जो ट्रस्ट के निर्वाचन हेतु करेंगे।

वर्तमान निर्वाचन मतदाता सूची के निर्माण में 1 माह का समय लगेगा। जिसमें मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राघवेंद्र खरीदी मंदिर ट्रस्ट के कार्यों का व्यवस्थाओं के संबंध में निर्णय लेते रहेंगे।

मतदाता सूची निर्माण एवं निर्वाचन तिथि घोषित के पश्चात पंजीयक लोक न्यास एवं अनुविभागीय अधिकारी को समस्त सूचना प्रेषित की जाएगी जिसके अनुसार निर्वाचन संपन्न किया जा सके।

पुनश्च दिनांक 14 जून 2020 की सूचना ट्रस्ट अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को लिखित आवेदन एवं सोशल मीडिया से प्रेषित की गई थी, किंतु सूचना प्राप्ति के पश्चात भी सदैव की भांति अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। ऐसी स्थिति में समाज के युवा एवं समाज के वरिष्ठजन द्वारा सभा की गई एवं प्रस्ताव पारित किए गए।

तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई। बैठक के दौरान मुरारीलाल श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, सूर्यप्रकाश खरे, संदीप खरे, अंबिकाप्रसाद खरे, योगेश खरे, अभय हरे, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, संजीव खरे, अनुज सिन्हा, आकाश आदित्य भटनागर, दीपक खरे, सौरभ खरे, आकाश खरे, लोकेश खरे, प्रदुम खरे सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर