छपरा। छपरा जिलाधिकारी के आदेश पर कंटेन्मेंट ज़ोन में कार्यवाही।

छपरा। छपरा जिलाधिकारी के आदेश पर कंटेन्मेंट ज़ोन में कार्यवाही।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

जिलाधिकारी सारण छपरा के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने पर साहेबगंज के उत्तर में साहेबबगंज चौक, आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली, दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट से पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली एवं पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Action on the orders of chhapra district officer in principle zone.
Action on the orders of chhapra district officer in principle zone.

कोरोना संक्रमण की भयावहता एवं गंभीरता को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के उपरोक्त मार्गों का निरीक्षण अंचलाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा की गई।कंटेनमेंट जोन में अवस्थित उपरोक्त मार्गो को सील किया गया।

निरीक्षण के क्रम में दो सोना चांदी की दुकानें खुली पाई गई जिसे बंद कराया गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में एक मोटर साइकिल सवार को भी पकड़ा गया जिस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर थाना को सुपुर्द किया गया।

Action on the orders of chhapra district officer in principle zone.
Action on the orders of chhapra district officer in principle zone.

इसी प्रकार गुदरी बाजार में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया।

कंटेन्मेंट जोन के क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं दिखी। सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रूप से रहने हेतु आमजनों को हिदायत एवं जागरूक करने की कार्रवाई की गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर