भिवंडी में 350 बेड के डेडीकेटेड हॉस्पिटल को मिली मंजूरी।
भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडी। भिवंडी में तेज गति से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन ने महापौर प्रतिभा विलास पाटिल के निवेदन को मान्य करते हुए भिवंडी शहर के पोगांव क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों के लिए 350 बेड के डेडीकेटेड अस्पताल को मंजूरी दे दी है। मनपा सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही पोगांव में अस्पताल के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
गौरतलब हो कि कोविड-19 मरीजों के लिए भिवंडी के
आईजीएम उप जिला सरकारी अस्पताल में 100 बेड का कोरोना हास्पिटल शुरू किया गया है। जिसमें मरीजों के फुल हो जाने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने का सिलसिला शुरू किया गया था, लेकिन भिवंडी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन बेड की संख्या कम होने से मरीजों का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा था। शहर में इस तरह की चर्चा आम हो गई थी कि कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, कोविड-19 अस्पतालों की कमी महसूस की जाने लगी थी।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील ने ठाणे जिला अधिकारी, सांसद विधायक तथा शासन को लिखित पत्र भेजकर पोगांव स्थित अरशद सिद्दीकी के ड्यूरा होम बिल्डिंग में खाली पड़े 30 हजार स्क्वायर फिट की जगह में शीघ्र ही कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल शुरू करने की मांग की थी।
इस संदर्भ में महापौर के पति पूर्व महापौर, मनपा सभागृह नेता विलास पाटील ने एक वीडियो जारी कर बताया कि ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, ठाणे जिलाधिकारी डॉ.नार्वेकर, सांसद कपिल पाटिल, भाजपा विधायक महेश चौगुले ने उन्हें फोन पर सूचित किया है कि महापौर की मांग को स्वीकार करते हुए शासन ने पोगांव में स्थित अरशद सिद्दीकी के ड्यूरा होम बिल्डिंग में स्थित 30 हजार स्क्वायर फीट की खाली जगह में साढे तीन सौ बेड के अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है।
इस अस्पताल के निर्माण का खर्च भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका उठाएगी और सरकार की तरफ से बेड तथा ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी। शीघ्र ही इसका काम शुरू किया जाएगा। साढे तीन सौ बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल की शासन द्वारा मान्यता मिलने पर महापौर प्रतिभा विलास पाटील ने राज्य सरकार, ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, ठाणे जिलाधिकारी डॉ.नार्वेकर, सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले को धन्यवाद दिया है।
इस नए हॉस्पिटल की मंजूरी से भिवंडी की जनता में खुशी की लहर व्याप्त है। नागरिकों का मानना है कि अस्पताल के बन जाने के बाद कोरोना से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी, सही समय पर सही इलाज हो पाएगा।