पटरी पर गांजा पीने वालों की शिकायत करनी प्रेम नगर के रहवासियों पड़ी महंगी।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
पटरी पर गांजा पीने वालों की शिकायत करना प्रेम नगर टापरी में रहने वाले रहवासियों को महंगा पड़ गया।
जी हाँ! जब नगर के प्रमुख अखबारों में पटरी पर बैठ कर गांजा पीने वालों की खबरों को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर नागदा रेलवे जीआरपी ने कार्यवाही करते हुए सभी को वहाँ से खदेड़ा था।
जीआरपी की यह कार्यवाही इतनी बुरी लगी की कुछ लोगों द्वारा आज गांजा पीने वाले व्यक्तियों ने आज प्रेमनगर टापरी तेजाजी मंदिर के पास पत्थर फेंके जिससे एक रहवासी घायल हो गया।
Read: भिवंडी में कोरोना मरीज़ों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से मचा कोहराम।
Also Read: कैमूर पहाड़ी से निकली हुई स्त्रोत हसदेव का बढ़ा जलस्तर।
खूब गाली गलौज भी की रेलवे पुलिस की। कार्रवाई से घबराकर इन्होंने रहवासी को डराया धमकाया तुम लोगों ने फिर हमारी शिकायत की फिर इन बदमाशों ने और गांजा पीने वाले व्यक्तियों ने पत्थर फेंके।
पत्थर फेंकने से एक रहवासी घायल हो गया। समस्त वार्डवासियों ने मिलकर शिकायत आज बिरलाग्राम थाने में की। जिस पर थाना बिरला ग्राम द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।