Chhatisgarh: कैमूर पहाड़ी से निकली हुई स्त्रोत हसदेव का बढ़ा जलस्तर

कैमूर पहाड़ी से निकली हुई स्त्रोत हसदेव का बढ़ा जलस्तर।

कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

मनेंद्रगढ़। राजा हर्षदेव के नाम से जाने वाली नदी हसदेव जिसका जलस्तर बारिश के कारण बढ़ा हुआ है। जिससे जनजीवन बहुत प्रभावित हो रहा है। सोनहत, लेदारी के मुख्य मार्ग मनेंद्रगढ़ रोड में हसदेव के जल स्तर के बढ़ने के कारण आवागमन को प्रशासन द्वारा रोका गया।

The water level of the source hasdev which emanated from kaimur hills.
The water level of the river Hasdev which emanated from Kaimur Range or Hill has been rises sharply. (Photo Source- AgnichakrLiveNews)

हसदेव नर्सरी नदी में पीएचई विभाग का कर्मचारी इंटकवेल पर फंसा। हसदेव नदी छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा के कोयला क्षेत्र में तथा चांपा मैदान में प्रवाहित होने वाली महत्त्वपूर्ण नदी है। इसका उदगम स्थल कोरिया की पहाड़ियाँ हैं। हसदो नदी मनेन्द्रगढ़ तहसील में कोरिया पहाड़ी के निकट रामगढ़ से निकलती है।

The water level of the source hasdev which emanated from kaimur hills.
The water level of the river Hasdev which emanated from Kaimur Range or Hill has been rises sharply. (Photo Source- AgnichakrLiveNews)

Read:  भिवंडी में कोरोना मरीज़ों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से मचा कोहराम।

Also Read: कैमूर पहाड़ी से निकली हुई स्त्रोत हसदेव का बढ़ा जलस्तर।

The water level of the source hasdev which emanated from kaimur hills.
The water level of the river Hasdev which emanated from Kaimur Range or Hill has been rises sharply. (Photo Source- AgnichakrLiveNews)

चांपा से बहती हुई शिवरीनारायण से 8 मील की दूरी पर यह महानदी में मिल जाती है। इसमें कटघोरा से लगभग 10-12 कि.मी. की दूरी पर प्रदेश की सबसे ऊंची तथा बड़ी ‘मिनीमाता हसदो बांगो’ नामक बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण किया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर