पूर्वी उत्तर प्रदेश की वर्चुअल रैली में लाखों लोगों को शामिल करने के लक्ष्य के साथ पार्टी कार्यकर्ता बनाएं योजना।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। भाजपा द्वारा आगामी 24 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित वर्चुअल रैली में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से एक लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य लेकर पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि योजना बनाएं इसके लिए बूथ स्तर तक प्रयास होना चाहिए।
यह विचार बुधवार को अपरान्ह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई महानगर पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों, विधायकों एवं मोर्चा के अध्यक्षों की हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र प्रभारी श्री सलिल विश्नोई ने व्यक्त किए ।
प्रदेश महामंत्री श्री विश्नोई ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि परिवार संपर्क अभियान की तिथि 20 जून तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पार्टी कार्यकर्ता घर पर ही योग करके योग दिवस मनाएंगे। श्री विश्नोई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को पार्टी ने मंडल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है।
श्री विश्नोई ने महानगर कार्यकर्ताओं को आगे जानकारी दी कि आगामी 24 जून को क्षेत्रीय वर्चुअल रैली का वृहद आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महानगर को बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, उन्हें उसमें भागीदारी कराई जाए।
श्री विश्नोई ने कहा कि पिछले दिनों लॉकडाउन में जो प्रवासी मजदूर भाई काशी आए हैं, उन्हें भी जिला स्तर पर पार्टी संगठन से जोड़ा जाए और उनकी समस्याओं का भी विशेष ध्यान देकर उसका हल कराया जाए।
श्री विश्नोई ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख भी सुनिश्चित करें |
बैठक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविंद्र जायसवाल ने सुझाव दिए कि महानगर में तीनों विधानसभा के अंतर्गत किसी बड़े मैदान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
इसी संदर्भ में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.नीलकंठ तिवारी ने कहा कि यदि संगठन की अनुमति हो तो योग दिवस के कार्यक्रम को मंडल एवं वार्ड स्तर तक भी आयोजित किया जा सकता है।
उन्होंने कोविड-19 के दौरान बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरत मंदो तक राहत सामग्री पहुँचाने की सराहना की और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अद्भुत कार्य किया इसके लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रवासी मजदूर भाइयों का विवरण भी संगठन को इकट्ठा करना होगा, ताकि उन्हें संगठन से जोड़ने में सुविधा हो।
कैंट युवा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रमो के तहत महानगर की ओर से जो भी योजना रचना बनेगी उसका शत प्रतिशत निर्वहन कराया जाएगा।
इसके पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने अध्यक्षता करते हुए लॉकडाउन के समय में महानगर के द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि 4 जून से 10 जून के बीच में महानगर के 200 सेक्टरों में मोर्चों के कार्यकर्ताओं के माध्यम से 20000 सैनिटाइजर तथा 80000 मास्क 20000 परिवारों तक में वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि महानगर के 13 मंडलों में 1078 बूथों में 1054 बूथों पर 105100 परिवारों में “परिवार संपर्क अभियान” के तहत संपर्क कर मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर तथा योगी जी के 3 वर्ष पूरे होने पर पत्रक वितरित किया गया।
श्री राय ने जानकारी दी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महानगर की ओर से महानगर उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार को तथा 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश को वृक्षारोपण कार्यक्रम अशोक यादव तथा प्रवासी मजदूरों की चिंता उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौपी गयी है। श्री राय ने कहा कि क्षेत्रीय वर्चुअल रैली के लिए 18 से 21 जून के बीच मंडलों की बैठक संपन्न की जाएगी।
ऑनलाइन बैठक का संचालन महामंत्री नवीन कपूर ने किया।
ऑनलाइन बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अशोक तिवारी, राजकुमार शर्मा, एनपी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, डॉक्टर सुनील मिश्रा, वैभव कपूर,भाजपा महानगर के विधानसभा प्रभारी जगदीश त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव और अभिषेक मिश्रा, आत्मा विशेश्वर, मधुकर चित्रांश, साधना वेदांती, डॉ.गीता शास्त्री, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट अशोक कुमार, राहुल सिंह, अशोक पटेल, रविशंकर केसरी, मधुप सिंह, किशन कन्नौजिया, डॉ.अनुपम गुप्ता, बृजेश चौरसिया, नीरज जायसवाल, डॉ.रचना अग्रवाल, किशोर कुमार सेठ, धीरज गुप्ता सभी मंडल अध्यक्ष शामिल रहे।