कलेक्टर ने उन्नतशील खेती करने की जिले के किसानों से की अपील।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
जैविक खेती फसल के लिए वरदान: कलेक्टर
शहडोल। कलेक्टर डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने जिले के सभी किसानों को उन्नतशील एवं जैविक खेती करने की अपील की है।
उन्होने कहा है कि खरीफ फसल के लिए पहले अपने खेतों में मेड़ बंधान कर लें तथा खेतो में मिट्टी आदि डालकर खेत का समतलीकरण आदि करके खेतों को पूर्व से ही तैयार कर लें। साथ ही खेतों मेें उन्नतशील खेती के बीजों का रोपण करें।
जिले की सभी सहकारी समितियों की दुकानों में खाद एवं बीज उपलब्ध हैं। जिन्हें सही समय पर किसान उठा लें।
कलेक्टर ने कहा कि उन्नतशील खेती करने से कम लागत में अधिक फसल होगी। साथ ही फसल की किस्म भी अच्छी होगी। कलेक्टर ने सभी किसानों से कहा है कि खेती में जैविक खादों का प्रयोग करें। इससे जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा और किसानों को अच्छी फसल भी प्राप्त होगी।
कलेक्टर ने कहा कि अच्छी फसल से किसानों का आर्थिक एवं सामाजिक तथा पारिवारिक स्तर सुधरेगा और वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छा जीवन स्तर दे पाएगें।
जैविक खेती के लिए गोबर की खाद सर्वाेंत्तम है और इससे कम्पोस्ट खाद आसानी से बनायी जा सकती है। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए कलेक्टर ने सभी किसानों से अपील की है कि खेतो में काम करते वक्त सोशल डिस्टेंसिग अवश्य रखें ताकि कोरोना वायरस से खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षा कवच प्रदान करें।
उन्होंने कहा है कि जिले के सभी किसान, किसान मित्रों से सलाह लेकर खरीफ की अच्छी पैदावार करें जिससे उनके जीवन में खुशियों की बहार आए।