बैतूल विष्णुपुर के 36 वर्षीय युवक ने कोरोना को हराया।

बैतूल विष्णुपुर के 36 वर्षीय युवक ने कोरोना को हराया।

बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।

दिल्ली से लौटे 36 वर्षीय युवक अपने गृह ग्राम विष्णुपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी आये। घोड़ाडोंगरी में 7 जून 2020 को इनका सेम्पल लेकर जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया।

The 36-year-old from Betul Vishnupur defeated Corona.
The 36-year-old from Betul Vishnupur defeated Corona.

इसके पश्चात् 09 जून 2020 को युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। शुक्रवार 19 जून 2020 को शासन की नवीन गाइड लाइन के अनुसार 10 दिन पूर्ण कर चुके तथा क्लीनिकल परीक्षण में स्वस्थ पाये जाने के फलस्वरूप उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

जिसे आगामी सात दिवसों तक होम आइसोलेशन तथा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जायेगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ.एके पांडे, कोविड नोडल अधिकारी डॉ.सौरभ राठौर एवं स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।

The 36-year-old from Betul Vishnupur defeated Corona.
The 36-year-old from Betul Vishnupur defeated Corona.

डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवाऐं प्रदाय करने में एमडी मेडिसिन डॉ.प्रमोद मालवीय, डॉ.संगम मालवीय, डॉ.अक्षय कुमार, इंचार्ज श्रीमती संगीता दवंडे, स्टाफ नर्स श्रीमती पुष्पा पाटिल, मेल नर्स श्री परमेश्वर धोटे, वार्डवाय श्री ललित सतोके, रसोइये श्री हेमराज यादव, श्री दुर्गा साहू, श्री तुलसा यादव, श्रीमती संजू यादव एवं सफाई कर्मचारी श्री रमेश बानखेड़े का विशेष सहयोग रहा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर