कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का गठन।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का गठन।

रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

जिले में जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यो की प्लानिंग, डिजाईनिंग तथा क्रियान्वयन हेतु Collector Raisen उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन रायसेन का गठन किया गया है।

District Water and Sanitation Mission was formed under the chairmanship of the Collector.
District Water and Sanitation Mission was formed under the chairmanship of the Collector.

साथ ही CEO जिला पंचायत को उपाध्यक्ष तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है।

इसी प्रकार वनमण्डल अधिकारी, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, अधीक्षण यंत्री मप्रमक्षेविवि कम्पनी, महाप्रबंधक पीआईयू मप्र जल निगम रायसेन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा को सदस्य बनाया गया है।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के लिए प्रत्येक गांव का जायजा लेने के बाद ग्राम कार्य योजना तैयार की जाएगी।

वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने की दृष्टि से जिला कार्य योजना को अंतिम रूम देने का कार्य किया जाएगा।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, एसडब्ल्यूएसएम द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार जिला स्तर अंतः ग्राम जल आपूर्ति स्कीमों परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यवाही, तालमेल स्थापित कर गांवों के भीतर मौजूद स्त्रोतों के स्थायित्व से जुड़े कार्यो और ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए निधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

परियोजनाओं को तभी मंजरी दी जाएगी जब ये घटक डीपीआर का हिस्सा बनाए गए हों। इसके अतिरिक्त क्रियान्वयन सहायक संगठन से समर्थन की आवश्यकता वाले गांव की पहचान करना, एसडब्ल्यूएसएम द्वारा जारी की गई पैनल सूची में से आईएसए को नियोजित करना और उनके कार्य निष्पादन की निगरानी करना सहित अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर