21 जून को घर-घर होगा विश्व योग दिवस का आयोजन।
प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को सामूहिक स्तर पर वृहद रूप में किया जाता है, लेकिन वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में योग दिवस कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घर पर रहकर सम्पूर्ण प्रदेश में एक समय प्रातः 07 बजे से 07.45 बजे तक स्वेच्छिक रूप से आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे ने बताया कि सभी पालकगणों से परिवार सहित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है।
योग प्रोटोकाल 45 मिनट अवधि का रहेगा, जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय तक प्रसारित होगा। इस अवधि में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने पालकगण एवं परिजनों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही योगाभ्यास की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से अधिक से अधिक बच्चों को योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग अत्यंत आवश्यक हो गया है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का एकमात्र उपाय योग एवं प्राणायाम है।
Read: Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान
Also Read: Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल
योग से स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। स्वस्थ्य होने पर हमारी दिनचर्या बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चलती है। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण योग का कोई भी सामूहिक आयोजन जिले में आयोजित नहीं किया जाएगा। योगाभ्यास के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों यूट्यूब, ट्वीटर, इंस्ट्रागाम आदि पर भी जानकारी उपलब्ध है।