मध्यप्रदेश में सुखद खबरों का सिलसिला जारी।

मध्यप्रदेश में सुखद खबरों का सिलसिला जारी।

68 वर्ष की महालक्ष्मी के साथ आज 50 वर्ष से अधिक उम्र के 11 व्यक्तियों ने पाई कोरोना पर विजय। भोपाल से फिर 68 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज। कोरोना संक्रमण का इलाज संभव है। इस से घबराना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है।

News has been released in madhya pradesh
News has been released in madhya pradesh

आपकी उम्र आपके कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने में बाधा नहीं बन सकती। इसे साबित करते हुए 68 वर्ष की महालक्ष्मी के साथ आज 50 वर्ष से अधिक उम्र के 11 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण पर विजय पाई। इनके साथ आज भोपाल में फिर से 68 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए।

  • हमीदिया अस्पताल से 7, शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 25 और चिरायु अस्पताल से 36 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने शासन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और देखभाल के लिए आभार व्यक्त किया।

News has been released in madhya pradesh
News has been released in madhya pradesh

डिस्चार्ज हुए इतवारा निवासी 53 वर्षीय विनोद जैन ने बताया इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दवाई देने के साथ-साथ उनका मनोबल बढ़ाया। परिवार की तरह ध्यान रखा। अब इस बेहतर इलाज और समर्पण भाव से की गई सेवा के कारण वह अपने घर जा पा रहे हैं।

इस नवजीवन के लिए उन्होंने सभी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी और मेडिकल स्टाफ का हृदय से धन्यवाद दिया।

58 वर्षीय लीलाधर बोरासी ने शासन प्रशासन को कोरोना इलाज के लिए उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं सेवाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।
अगर हम सभी जागरूक होंगे तभी कोरोना से स्वयं को और सभी को बचा पाएंगे।

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को बधाइयां दी। उन्हें सात दिवस होम क्वॉरेंटाइन और समय पर दवाइयां लेने की हिदायत दी गई।

उन्होंने कहा कोरोना का इलाज संभव है। इससे घबराना नहीं है बल्कि लड़ना है। किसी भी उम्र में इस संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। बस आवश्यकता है अच्छा खानपान रखने और योग व्यायाम आदि से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की।

आप सभी अपने घर, मोहल्ले , समाज में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करें। उनसे कहें कि अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुशासन से पालन करें, हमेशा मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार धोए और स्वच्छता बनाए रखें।

हमारा लक्ष्य है भोपाल को कोरोना मुक्त करना। आप इन प्रयासों द्वारा स्वयं को और भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने में शासन प्रशासन का सहयोग करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर