चिचोली
चिचोली भाजपाई भी बाँट रहे ग्रामीण इलाके में गरीबों को साग सब्जी।
चिचोली ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव साथी कृष्णा बिसोने, अनिल आर्य, विपीन, मोहित आर्य, राजेन्द्र, धीरेन्द्र, अनिल आर्य युवाओं ने कुरसना, गवासेन, खोखराखेडा, बरखेडा, झिरीयाडोह, बेला, चुरनी, चिरापाटला, पाटाखेडा, चुना हजुरी सहित अन्य ग्रामों मे एक सप्ताह से कोरोना संक्रामक महामारी के चलते मजदूरों और गरीबों को सहायता हेतू साग सब्जी आलू, टमाटर, भटे, गोभी अन्य खाद्य सामग्री लगातार घरों में जाकर नि:शुल्क बाँट रहे हैं।
कृष्णा बिसोने, राजेन्द्र यादव ने बताया सुबह से शाम तक दस पंद्रह गांव में दो से तीन क्विंटल सब्जियां बांटते हैं।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सावधानी भी बता रहे हैं।
चिचोली में मुकेश मालवी, संजय आवलेकर, मनीष सोनी ने भी चिचोली के कुम्हार मोहल्ला और अन्य स्थानों पर खाद्य सामग्री बांटी।
स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के संजय आर्य, रमा आर्य ने भी स्कूल में भोजन पकवाकर गरीबों को पुड़ी पेकेट खाना बाँटा गया।
चिचोली से अब एक और समाचार
चिचोली स्वास्थ्य विभाग दे रहा गाँव में घूमकर आने जाने वालों को हिदायत।
बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र मेला स्वास्थय विभाग के आला अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रामक महामारी बीमारी के बचाव में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
डाक्टर राजेश अतुलकर, डाक्टर तरूण साहू, बीईईओ अनिल कटारे ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घरों जाकर बहार से आने वाले मजदूरों को 14 दिनों तक अलग कमरे में रहने, दूरी बनाये रखने और नाम पता मोबाईल नम्बर नोट किये जा रहे हैं।
साथ ही चौक चौराहो पर कोरोना संक्रामक महामारी से सावधानी बतायी जा रहीं है। डाक्टरों की टीम चिरापाटला, कुरसना, गवासेन, खोखराखेडा, पाटाखेडा, जोगली, देवपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में चौक चौराहे पर माईक से अनाउंसमेंट कर ग्रामीण जनों को बताया जा रहा है। पंकज डोगरे, डाक्टर माधुरी आर्य, धारासिह, टाटीसार, देवीदास झरबडे, विनीत आर्य तथा स्वास्थय कर्मचारी कोरोना की रोकथाम में जुटे हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।