आँगनबाड़ी मझौली पारा में ही निर्माण कार्य कराने की किया

आँगनबाड़ी मझौली पारा में ही निर्माण कार्य कराने की किया मांग।

सूरजपुर छत्तीसगढ़ से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

नव निर्माण आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति में हुआ गड़बड़ी जिस पर आलकमान अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

3 किलोमीटर की दूरी पर बन रहा है यह आँगनबाडी़ भवन छोटे छोटे बच्चों को नदी और नाले की सफर का करना पडे़गा सामना नहीं है सही रास्ता। निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए मझौली पारा में आँगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कराने मांग की गाँव के पटेल समेत बच्चों के अभिभावक तथा वार्ड के पंच।

Demand for construction is made in majhauli para. (Photo source AgnichakrLiveNews).

सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर में मझौली पारा के आँगनबाडी़ भवन को अन्यत्र जगह पर निर्माण किया जा रहा है। यह आंगनबाड़ी भवन नव निर्माण कार्य की स्वीकृति हाल ही में सन् 2020 में स्वीकृति प्रदान हुआ है। मझौली पारा में आँगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण नहीं हुआ है। केन्द्र के बच्चे अन्यत्र जगह पर होकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसमें पंचायत की लापरवाही तथा उच्च अधिकारी की साठ गांठ जैसे कई बात सामने आ रहा है। पंचायत के सरपंच मोतीलाल पंडो तक को पता नहीं है जब उच्च अधिकारी से इसके बारे में उनसे बात किया तो सरपंच बताए कि इसके बारे में मुझे पता नहीं है। आँगनबाड़ी भवन बन रहा है बस इतना मेरे को पता है। इसके बारे में ठेकेदार को अच्छा खासा पता है। मझौली पारा का नव निर्माण कार्य आँगनबाड़ी भवन गौटिया पारा में बना दिया जा रहा है कैसे बनाया जा रहा है कई सवाल खड़ा हो रहा है। आखिरकार लीपा पोती कब तक चलता रहेगा। अवंतिकापुर सुर्खियों में बना हुआ है। अधिकारी आखिर यहां इस पंचायत में ध्यान क्यों नहीं देते इतना बड़ा बड़ा त्रुटि कैसे कर देते हैं। इस पंचायत के ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि कई बार इस पंचायत का कई मामले को लेकर उच्च अधिकारीयों को समय समय पर अवगत कराते रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी चुप क्यों हैं। कार्यवाही करने में चूक क्यों रहे हैं। जिससे आए दिन यह पंचायत सुर्खियों में बना हुआ है। ग्रामीण के साथ पटेल तथा उस पारा के पंच तथा आँगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका एवं उस पारा में केन्द्र में जाने वाले बच्चों के अभिभावक सभी का मांग है कि जो यहाँ मझौली पारा की आँगनबाडी़ भवन है। इसी पारा में बने यहाँ उसके लिए जमीन आवंटित है यहाँ बनना चाहिए।गौटिया पारा में पूर्व में आँगनबाड़ी भवन बन चुका है। दोबारा वहाँ क्यों बन रहा है अगर भवन में जर्जरता है तो उसे सुधार किया जावे। जहाँ एक भी नहीं तथा कभी स्वीकृति हुआ ही नहीं अगर किसी तरीके से नव निर्माण आँगनबाड़ी की स्वीकृति मिलता है। उसको भी दूसरे जगह बना दिया जा रहा है। पता करने उच्च अधिकारी तथा पंचायत के सरपंच एवं उनके अधिकारी सफाई देगें कि यह कागज की त्रुटि है।

मझौली पारा की आँगनबाड़ी भवन को अन्यत्र जगह न बने। हम सभी लोगों को हड़ताल के लिए मजबूर न करें। बच्चों को यहाँ पढ़ने की सुविधा प्राप्त हो यहाँ पर इसलिए स्वीकृति मिली है आँगनबाड़ी केन्द्र में छोटे छोटे बच्चे पढ़ने को आते हैं यह 3 किलोमीटर की दूरी पर नहीं जा सकतेे। मझौली पारा आँगनबाड़ी भवन को गौटिया पारा शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास बनवाया जा रहा है। उसको उच्च अधिकारी तत्काल निरस्त्रीकरण करें तथा निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाएं। जबकि मझौली पारा से गौटिया पारा आंगनबाड़ी केन्द्र तक बच्चों को आने में दलदली, कीचड़युक्त सड़क करना पडे़गा। आंगनवाड़ी बच्चों का पढ़ाई ध्वस्त करने की स्पष्ट पता चल रहा है|

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *