नागदा में साढ़े 5 मीटर रोड के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
नागदा जंक्शन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फर्नाजी से सगतखेड़ी वाया बरखेड़ा से जावरा, आक्या जागीर, चंपानेर लंबाई 50.2 75 किलोमीटर लागत 114 4.5 7 लाख की स्वीकृति शासन ने प्रदान की है।
यह जानकारी विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने मीडिया में देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा केंद्र सरकार को सड़क की चौड़ाई और उन्नयन योजना के अंतर्गत स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे जिसके अंतर्गत थाना जी से सगत खेड़ी वाया बरखेड़ा जावरा आक्या जागीर चंपानेर कुल लंबाई 15. 275 किलोमीटर हेतु शासन द्वारा 1144.57 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस रोड को साढ़े 5 मीटर चौड़ीकरण का निर्माण होकर रोड की लंबाई 9 मीटर करीब रहेगी श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने यह भी बताया कि इस रोड के निर्माण में 60% का हिस्सा केंद्र सरकार का रहेगा और 40% प्रतिशत का हिस्सा मध्यप्रदेश शासन वहन करेगा।
श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने यह भी बताया कि पूर्व में स्वीकृत खाचरोद बड़नगर रोड से चिरोला, खमरिया, बड़ागांव, संडावता फंटा तक की 14.58 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 12 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
जिसके टेंडर स्वीकृत होकर कार्य आदेश जा चुके हैं। श्री विधायक ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र से आने जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी तथा समय और धन की बचत भी होगी।