बिहार में सारण-छपरा, भाजपा नेता वरुण प्रकाश द्वारा सिताब दियारा में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश द्वारा सिताब दियारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 1 हज़ार लोगों को चिकित्सीय परामर्श देकर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस आयोजन को पूरा किया गया। सैनिटाइजर, मास्क का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर जागरूक भी किया गया।
वरुण प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिताब दियारा में किया गया।लगभग 640 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया। संक्रमण काल में राशन वितरण के समय मदद करने वाले लोगों को एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सेवा देने वाले सभी शिक्षकों एवं कोरोना योद्धाओं को श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की ओर से प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने योगदान दिया। यहाँ मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, चीकू सिंह, मुन्नू सिंह, पंकज कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह ने इस आयोजन को कराने में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर मनीष कुमार मनी, विकास बाबा, ऋषभ सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।