ABVP ने स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सतत सक्रिय रहता है।
जावर इकाई द्वारा आज जावर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि एक महत्वपूण विषय की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
प्रवीण परिहार ने ज्ञापन का वाचन कर विषय पर तहसीलदार को अवगत कराया जैसे। कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यार्थी की ऑनलाइन क्लास बंद की जावे इससे तो बच्चों की आँखों पर प्रभाव पड़ेगा।
जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तक कोई भी स्कूल विद्यार्थी से शुल्क न ले। ऑनलाइन क्लास के नाम पर जो विद्यार्थी से मनमानी से शुल्क वसूला जा रहा है। कोई अगर स्कूल में एडमिशन लेता है तो वह सिर्फ एडमिशन शुल्क ही ले।
सेंटपाल स्कूल जावर द्वारा कक्षा 8 वी से कक्षा12 वी तक क्लास तक के छात्रों के परिजनों पर एडमिशन शुल्क के साथ स्कूल शुल्क का भी दवाब बनाया जा रहा है।
सभी विषय पर ध्यान देकर कर समस्या का तत्काल निराकरण करने की बात कही और कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
इस दौरान ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से जिला संयोजक सतपाल ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर, आशीष सोनी, विकास भटोनिया, कुलदीप ठाकुर, अभिषेक दीपेंद्र ठाकुर, रितेश ठाकुर, आकाश ठाकुर, शेलेन्द्र ठाकुर, दीपक ठाकुर, सुधीर ठाकुर, अजय ठाकुर, आरचित ठाकुर, गौरव सोलंकी, सचिन विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, विशाल ठाकुर, रितिक ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, अंकित मयसेम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।