स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर सारण जिलाधिकारी ने की बैठक।

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर सारण जिलाधिकारी ने की बैठक।

सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

सारण। छपरा जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2020 के आयोजन को लेकर कार्यालय कक्ष में पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा।

A meeting held by the saran district on the occasion of independence day.

झंडोतोलन का मुख कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में मात्र अति विशिष्ट महानुभावों एवम वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा।

A meeting held by the saran district on the occasion of independence day.

इस वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा।

समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, फॉर्डियम आदि के लिए सैनीटाईज़ेशन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सारण SP, DSP, सडो समेत अधिकारी गण झंडोतोलन समारोह में मौजूद रहेंगे।सभी आपसी डिस्टेंस बनाकर झंडोतोलन की सलामी देंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *