पूर्व केंद्रीय मंत्री को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाए जाने पर तहसील राजातालाब में अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई। भाजपा नेता अधिवक्ता आलोक सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित राज्य बन चुका है। लंबे समय तक आतंकवाद का दंश झेल चुके जम्मू कश्मीर में अमन चैन और शांति के साथ विकास की रफ्तार की आवश्यकता है।

Sweets distributed former union minister appointed deputy governor

तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुनील सिंह ने इस दौरान कहा कि मनोज सिन्हा बीएचयू के ग़द्दावर छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं और बिल्कुल ही साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति हैं। इनकी नियुक्ति से ग्रामीण अंचल के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

Sweets distributed former union minister appointed deputy governor

 इस अवसर पर अपना दल के वरिष्ठ नेता भागवत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, छेदीलाल यादव और विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन प्रमुख विनय पांडेय इत्यादि अधिवक्ता मौजूद रहे और हर्ष व्यक्त किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *