कोरोना महामारी में आधे पेट पूर्ण निष्ठा से काम कर रहे संविदा कर्मचारी।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर दिनांक 7 अगस्त 2020 के तहत प्रदेश भर में आधी रोटी और थाली के साथ करेंगे प्रदर्शन।
कोरोना से दिनरात जंग लड़ रहे प्रदेश भर के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन।
संविदा चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, प्रबन्धन इकाइयां, ऑपरेटर, आयुष, एड्स, टीबी परियोजना के समस्त कर्मचारी होंगे शामिल थाली में आधी रोटी के साथ करेंगे प्रदर्शन।
नियमितीकरण न किये जाने एवं 5 जून 2018 सामान्य प्रशासन की संविदा नीति, नियमित समकक्ष पद 90 प्रतिशत वेतनमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2 साल बीत जाने के बाद भी लागू न होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश।
कोविड 19 में ड्यूटी के दौरान 6 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हुई आकस्मिक मृत्यु, स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी शहीद कोरोना योद्धा के परिवार को 50 लाख रुपये, अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी गई।
मुख्यमंत्री कोविड 19 कल्याण योजना से भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हैं वंचित, नहीं दी जा रही 10,000/- की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि।
बिना बीमा, पेंशन, अनुकम्पा, सामाजिक सुरक्षा, मंहगाई-दैनिक भत्ते और नियमित की तुलना में आधे वेतन में कर रहे हैं काम।
सरकार पर आरोप- भाजपा सरकार द्वारा स्वयं अपनी सरकार के द्वारा निर्मित और पारित हो चुके नियमों का पालन कराने में पूर्णतः नाकाम और असफल है सरकार…