17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 249 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

21 अगस्त का कोरोना हेल्थ बुलेटिन। 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 249 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
हरदा 21 अगस्त 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार 21 अगस्त को कुल 266 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज एम्स भोपाल से 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 245 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव एवं हास्पीटल की ट्रूनाट मशीन से 04 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में जिला पंचायत के पास हरदा निवासी 22 वर्षीय पुरुष एवं 42 वर्षीय महिला, गुर्जर वार्ड हरदा निवासी 49 वर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर 17 छीपानेर रोड हरदा निवासी 50 वर्षीय महिला, 51 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला एवं 22 वर्षीय पुरुष, रेल्वे कालोनी हरदा निवासी 27 वर्षीय पुरुष, बघवाडा निवासी 35 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर 19 जिला अस्पताल के पास हरदा 16 वर्षीय बालिका, हंडिया निवासी 19 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय महिला एवं 46 वर्षीय महिला, जोशी कालोनी हरदा निवासी 73 वर्षीय पुरुष, उंचान हंडिया निवासी 65 वर्षीय पुरुष एवं मालपोन हंडिया निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल हैं।
शुक्रवार को 179 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Report of 17 samples infected report of 249 general.

अभी तक भेजे गए कुल 7719 में से 6894 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 825 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 84 है, 245 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हज़ार 923 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओं में आज फीवर क्लिनिक में 106 मरीजों का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

Report of 17 samples infected report of 249 general.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *