कृषि, उद्यानिकी, आर्ट, सर्विस सेक्टर आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करें-कमिश्नर
युवा उद्यमियों को विभिन्न औद्योगिक सेक्टर में प्रशिक्षण दिलाएं व प्रोत्साहित करें।
हरदा 25 अगस्त 2020/कृषि, उद्यानिकी, कलात्मक क्षेत्रों, सर्विस सेक्टर, आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने व युवा उद्यमियों को विभिन्न औद्योगिक सेक्टर्स में प्रशिक्षण दिलाने एवं रोजगार मूलक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा में दिए।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग के जिलों में गेहूं , धान अन्य फसलों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है इसलिए आवश्यक है कि किसान भाइयों को हार्वेस्टर, थ्रेसर वह अन्य कृषि उपयोगी उपकरणों के लिए रोजगार मूलक योजनाओं अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराएं जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण चालक ड्राइवर, फॉर मैन पर निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रों के चलाने और उनके रिपेयरिंग हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मर, कृषि उपकरणों आदि की रिपेयरिंग यूनिट की स्थापना की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि जैविक कृषि आधारित उत्पादों को स्वसहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से विक्रय हेतु स्थानीय क्षेत्रों के अतिरिक्त बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि में मार्केटिंग की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, उप संचालक कृषि एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि आधुनिक परिदृश्य में डिजिटल युग में कलात्मक वस्तुओं के निर्माण में विशेष जोर दिया जा रहा है। इसलिए पेंटिंग, मूर्तियां, हैंड क्राफ्ट आदि कलात्मक क्षेत्रों में कार्य हेतु नए युवा उद्यमियों को जोड़ें एवं उन्हें प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करें।