दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, तभी हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी-मंत्री कमल पटेल

दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, तभी हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी-मंत्री कमल पटेल

समयावधि पत्रों की समिक्षा बैठक हुई आयोजित

हरदा 14 सितम्बर 2020/कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री मध्‍यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल ने कहा कि विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिले। दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, तभी हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्‍य सीएम खेत सड़क योजना है। गंजाल मोरंड बांध की डीपीआर बन चुकी है एवं जल्द ही बांध का कार्य पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार मरी हुई फसल का बीमा कराया गया। किसान की क्षति राष्ट्र की क्षति है। मंत्री श्री कमल पटेल आज कलेक्‍टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

The service of daridra narayan is service of god, only then meaning of our life be proved

मंत्री श्री कमल पटेल ने बैठक में अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। श्री कमल पटेल ने पंचायत स्‍तर से एक अभियान के रूप में हर परिवार का सर्वे कराने के निर्देश दिये। सर्वे में हर परिवार के सदस्य की आयु, दिव्यांगता, बीमारी इन सभी को आधार बनाते हुए सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्‍वय से 30 सितम्‍बर तक सर्वे कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कुपोषित बच्चों की संख्या, दिव्यांगों की संख्या एवं सभी पात्र हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र शतप्रतिशत बनाने के लक्ष्य रखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में कोई भी बच्‍चा कुपोषित नहीं रहने देंगे। बैठक में जिले के समस्‍त कुपोषित बच्‍चों की जिम्‍मेदारी मंत्री श्री कमल पटेल ने ली।

The service of daridra narayan is service of god, only then meaning of our life be proved

बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री संजय गुप्‍ता द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन आधा घंटा सीएम हेल्पलाइन को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान पॉंच टॉप परफार्मर अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाने एवं 5 टॉप डिफाल्‍टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा सकारात्मक निराकरण दर्ज करने पर जोर दिया गया। कलेक्‍टर में बैठक में अनुपस्थित रहने पर एलडीएम एवं जिला कोषालय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *