वन अधिकार पट्टों के द्वारा आदिवासियों के जीवन में अंधकार से प्रकाश आएगा-मंत्री कमल पटेल।

वन अधिकार पट्टों के द्वारा आदिवासियों के जीवन में अंधकार से प्रकाश आएगा-मंत्री कमल पटेल।

गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत वन अधिकार उत्सव का हुआ आयोजन

हरदा 19 सितम्बर 2020/कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि सभी पट्टे धारकों का वीडियो ग्राफी के द्वारा सर्वे कर एक-एक धारक को पट्टे वितरित कराना हमारा और प्रशासन का दायित्व है। इस दिशा में एक विशेष अभियान चलाकर शतप्रतिशत पात्र पट्टा धारकों को पट्टे प्रदान कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग को प्राथमिकता के आधार पर समन्वय स्थापित कर ग्राम सभा की बैठक में जांच उपरांत पट्टे उपलब्ध कराना होगा। यदि उसके बाद अतिक्रमण होता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधीत क्षेत्र के रेंजर और नाकेदार की होगी। इन पट्टों के द्वारा आदिवासियों के जीवन में अंधकार से प्रकाश आएगा, जो पीढ़ियों से रह रहे थे लेकिन उन्हें उनकी जमीन का हक नहीं मिल पा रहा था। मंत्री श्री कमल पटेल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में आयोजित वन अधिकार उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

The ban will bring to light lives of tribals from darkness: minister kamal patel.

मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों एवं वनवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है तभी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना पूर्ण होगी। इस अवसर पर मंत्री कमल श्री पटेल द्वारा बताया गया कि वन भूमि की फसलों का पहली बार फसल बीमा किया गया। उन्होने कहा कि वनवासी बहनें स्व सहायता समूह जुड़ी हुई हैं, उनके उत्पादन का पेटेंट करा कर ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें ज्यादा मूल्य मिले। इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आत्म निर्भर भारत जो संकल्प है उसकी शुरुआत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर हरदा, आत्मनिर्भर एक-एक गांव और आत्मनिर्भर एक-एक व्यक्ति से होगा।

The ban will bring to light lives of tribals from darkness: minister kamal patel.

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, जनपद अध्यक्ष हरदा श्रीमती फुंदाबाई, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पूर्व विधायक मनोहर राठौर, सांसद प्रतिनिधी श्री अमरसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

The ban will bring to light lives of tribals from darkness: minister kamal patel.

जिले के 342 पट्टे धारकों को वितरित किए गए पट्टे:

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सीपी सोनी ने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत वन अधिकार उत्सव के अवसर पर हरदा जिले के 342 पट्टे धारकों को वितरित पट्टे वितरित किए गए । जिसमें खिरकिया विकासखंड के 208, हरदा विकासखंड के 37 एवं टिमरनी विकासखंड के 97 प्रकरण शामिल है। श्री सोनी द्वारा बताया गया कि वन मित्र पोर्टल के द्वारा कोई भी आदिवासी पट्टा हेतु आवेदन कर सकता है।

The ban will bring to light lives of tribals from darkness: minister kamal patel.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण:

वन अधिकार उत्सव कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिले से पट्टा धारकों से लाइव संवाद स्थापित किया गया एवं इस दौरान उन्होंने कहा कि पट्टा धारकों को खेती करने के लिए पट्टे के साथ-साथ पानी की व्यवस्था भी आवश्यक है इस हेतु सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पट्टे भूमि पर कृषि हेतु पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *