छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

करेली से शैलेन्द्र कौरव की रिपोर्ट।

हर साल 2 किस्तों में मिलेंगे 4000 रूपए।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण।

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में किया बड़ा फैसला।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंत्री परिषद के सदस्यों को दी जानकारी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के पूर्व मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 77लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल ₹6000 प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो दो हज़ार रुपये कुल ₹4000 की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब ₹10000 हो जाएगी। “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

The CM kisan samadhan fund scheme a boon for small farmers.

सभी किसानों को देंगे लाभ:

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 70 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी। प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है।

25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण:

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर दी जाएगी। उस दिन किसानों के खातों में मुख्यमंत्री स्वयं भोपाल से तथा मंत्रीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में राशि अंतरित करेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *