सबको साख सबका विकास महोत्सव का हुआ आयोजन।
हरदा 22 सितम्बर 2020/गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज हरदा मंडी प्रांगण में सहकारिता विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, अध्यक्ष नगर पालिका हरदा श्री सुरेन्द्र जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमति फुन्दाबाई, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि ₹2000 कि दो किस्त की अतिरिक्त राशि किसानों के खाते में देने की योजना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं कृषकों के आर्थिक विकास में सहयोग करेगी।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों 0% ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराए जाने से कृषक की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री अखिलेश चौहान द्वारा बताया गया कि सहकारिता सदस्यों की पूंजी है, एक विचारधारा है और एक आर्थिक प्रगति का साधन है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद की हरदा जिले में 6 शाखाएं हैं, जिसमें 5 कृषि शाखाएं एवं 1 अमानत शाखा है, जिले में 52 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां है, जिसमें से 13 अ.जा. साख सहकारी समितियां है, जिनके माध्यम से क्षेत्र के कृषकों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2549 कृषकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें सहकारी बैंक द्वारा 1731 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है एवं अन्य बैंकों द्वारा 778 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। कार्यक्रम में जिले की सहकारी समितियों द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पात्र कृषकों को 33.97 लाख की राशि का ऋण वितरण किया जा चुका है। वहीं हरदा जिले में सहकारी समितियों में 25 हजार 985 कृषकों को केसीसी कार्ड उपलब्ध कराये गये, जिसमें से अनुसूचित जन जाति के 2108 सदस्य एवं अनुसूचित जाति के 1948 सदस्य तथा सामान्य वर्ग के 21 हजार 929 सदस्य जिनकों सहकारी समितियों के द्वारा वर्ष 2019-20 में 40.65 करोड़ का ऋण वितरण 0 प्रतिशत ब्याज दर पर किया गया था। वहीं वर्ष 2020-21 में सहकारी समितियों के द्वारा 28 करोड़ 65 लाख का ऋण वितरण 0 प्रतिशत ब्याज दर पर आज दिनांक दिया गया है, जिसमें से 8 करोड़ 95 लाख रूपये लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण वितरण किया गया है। हरदा जिले में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लगभग 430 स्थानों पर लाइव सुनने की व्यवस्था की गई।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण:
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंक और समितियों को 800 करोड़ रूपये राशि प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों से सीधे संवाद किया गया।