बेतरतीब खड़े वाहनों पर ट्रैफिक विभाग का चाबुक।
बीच सड़क पर खडे बेतरतीब वाहनों को भेजा गया टीपी लाइन।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। बुधवार पूर्वाहन अर्दली बाजार पुलिस चौकी से भोजूबीर, गिलट बाजार पुलिस चौकी तक ट्रैफिक विभाग का चला चाबुक। हाल ही में बीते दिनों आपको बताते चलें कि जिले के पुलिस कप्तान श्री अमित पाठक के नेतृत्व में एसपी सिटी श्री विकास चंद्र त्रिपाठी एवं एसपी ट्रैफिक श्री श्रवण कुमार सिंह ने अर्दली बाजार पुलिस चौकी से भोजूबीर, गिलट बाजार पुलिस चौकी तक पैदल भ्रमण करके सख्त हिदायत दी थी कि पैथोलॉजी, हॉस्पिटल एवं कोचिंग के बाहर रोड पर बेतरतीब वाहन एवं रोड की पटरी पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
फिर भी प्रतिदिन दर्जनों वाहन और उस पर आए सैकड़ों मरीजों कीर तीमारदारों अन्य लोगों के द्वारा हॉस्पिटल, पैथालॉजी के बाहर वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। जिससे आवागमन बाधित एवं क्षेत्रीय लोगों को पैदल आने जाने में दिक्कतें उत्पन्न होती हैं।
आज ट्रैफिक विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए कई दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा गया एवं कई वाहनों को टीपी लाइन भेजा गया।