उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच ने विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता को व्यापारियों का मनमाना बिल आने पर पत्र देकर जताया आक्रोश।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच ने विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता को व्यापारियों का मनमाना बिल आने पर पत्र देकर जताया आक्रोश।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच जिला अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 25 सितंबर 2020 को बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों को अत्यधिक बिजली बिल भेजे जाने के संदर्भ में नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता श्री आर के यादव से मिलकर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया कई व्यापारियों का मौके पर ही बिल दुरुस्त कराया गया। अधिशासी अभियंता को बताया गया कि पूरे लाकडाउन में दुकानें बंद रही उसके बाद भी बिजली बिल पूर्ववत ही आता रहा है जोकि अन्यायपूर्ण एवं सरासर गलत है। पिछले कुछ दिनों से दुकानें रेगुलर खुलनी शुरू हुई हैं।

The executive engineer apprehensive of sending letters to traders on arbitrary bill.

व्यापारियों का बिल प्रति दुकान लगभग 5000 रुपए आना दुर्भाग्यपूर्ण एवं अहितपूर्ण है। अगर व्यापारियों को परेशान करना बिजली विभाग जारी रखता है तो व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे इस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि हमारे हाथों में बिल संशोधन करने तक का ही अधिकार सीमित है, बाकी बिल भेजने का काम लखनऊ से होता है। इसमें महाप्रबंधक ही कुछ कर पाएंगे हम आप लोगों का पत्रक महाप्रबंधक तक प्रेषित कर देते हैं। स्मार्ट मीटर की जांच कराना तथा बिजली के बिल के साथ मीटर रीडिंग भी अंकित करना यह सब महाप्रबंधक और लखनऊ का काम है। आप लोगों का पत्र में वहां तक भिजवाने का प्रयास करूंग।

इस 5 सूत्री मांग पत्र में: स्मार्ट मीटर की जांच कराई जाए क्योंकि रात में दुकान बंद होने के बाद भी लगभग 1 से 2 यूनिट मीटर चल जाता है। व्यापारियों के बिल में संशोधन कर उचित बिल भेजने की कृपा करें। जब भी बिजली का बिल व्यापारी व आम नागरिकों को सेंड करें मीटर रीडिंग भी उस पर अंकित जरूर होना चाहिए। पुराने मीटर का भी रीडिंग सही समय पर कराई जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच स्मार्ट मीटर पूरी तरह से हटाकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगवाने की सरकार से अपील करता है।

प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच के महामंत्री बृजमोहन यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश कसौधन, मंत्री गोविंद प्रजापति तथा मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री कंचन लता मौर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश जी, संगठन मंत्री शेखर बाबा‚ संग्राम सिंह पटेल‚ राजकुमार सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *