नवरात्र दर्शनार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति मिली या नहीं। देखें खबर…

दंतेवाड़ा में टेम्पल कमेटी की बैठक में हुआ फैसला। मात्र इतने कलश होंगे स्थापित। इस नवरात्र दर्शनार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति मिली या नहीं। देखें खबर…

गीदम से अनिकेत शिवहरे की खास रिपोर्ट।

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा टेम्पल कमेटी की बैठक हुई, बैठक में ज्योति कलश स्थापित करने के ऊपर चर्चा हुई मंदिर कमेटी ने ये तय किया है कि इस बार कोरोना बीमारी को देखते हुए शारदीय नवरात्र में दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में मात्र 101 ज्योति कलश स्थापित किये जायँगे साथ ही दीप स्थापित की कोई रशीद नई कटेगी और न ही किसी भी दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जायेगी। साथ ही कमेटी ने ये अपील की है कि इस वर्ष पद यात्रा करने का कार्यक्रम नहीं बनाए क्योकि मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

In navratri, devotees allowed to enter temple or not.

कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष लाइव दर्शन की सुविधा दिए जाने की बात कही है, आरती का लाइव कवरेज सोशल मीडिया वेबसाइट, फेसबुक में किया जायेगा।

In navratri, devotees allowed to enter temple or not.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *