कोरेना योद्धाओं को मिला एन्टी करप्शन दिल्ली से सम्मान।
रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
उदयपुरा। कोरेना जैसी महामारी विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इसमें कई कोरोना योद्धा और इससे पीड़ित होकर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन यदि सही समय पर सही सावधानी बरती जाए तो कई जागरूक मरीज इस बिमारी से स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। इस बीमारी का आत्मबल से सामना करना जरूरी है। उदयपुरा के समाज सेवी श्री राजेन्द्र रघुवंशी के सहयोग से कोविड-19 के समुचित इलाज की सौगात उदयपुरा नगर को मिली। नगर के भोपाल में प्रसिद्ध डॉ.देवेंद्र धाकड़ ने भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा को आपातकाल के लिए वेंटिलेटर दान किया है।
कोविड-19 में 5 माह से स्वास्थ्य विभाग से लगातार अपनी सेवा दे रही पूजा लिल्हारे, सुरभि यादव, ओम प्रकाश मालवीय, रघुवीर वाल्मीक और पुलिस विभाग से रामकुमार पचौरी, रमेश रजक, प्रेम नारायण रघुवंशी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार अपनी सेवाएं जनहित के लिए दे रहे हैं। एन्टी करप्शन दिल्ली से प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान पत्र दिया जाता है। इन सभी को एन्टी करप्शन के द्वारा एन्टी करप्शन दिल्ली के द्वारा सम्मानित किया है ।