चाइल्डलाइन टीम द्वारा पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
आज सिनर्जी संस्थान की चाइल्डलाइन टीम द्वारा हरदा शहर की पीलिया खाल बस्ती में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया। ओपन हाउस कार्यक्रम के साथ ही टीम द्वारा पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया गया। चाइल्डलाइन टीम द्वारा पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को पोषाहार के प्रति जागरूक किया।
टीम के समन्वयक अशोक सेजकर ने बच्चों को कहा कि वह अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां एवं संतुलित आहार, अंकुरित अनाज आदि का प्रयोग करें एवं बस्ती के किसी भी बच्चे को कुपोषण होने पर तत्काल सूचित करने को कहा। कहा कि की धात्री, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को संपूर्ण पोषण थाली के महत्व के बारे में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाए। जिससे समाज में फैल रही महिलाओं में खून की कमी एनीमिया व अन्य बीमारियों को कम किया जा सके।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता श्रीमती गीता चौहान उपस्थित रहे टीम सदस्य रविराज राजपूत एवं शिखा जनोरीया ने बच्चों का हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी बताते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा अकेला हो बाल श्रम कर रहा है। शोषण हो रहा हो, बाल विवाह हो रहा हो जिसकी जानकारी हम 1098 पर देकर किसी भी बच्चे की मदद कर सकते हैं। साथ ही टीम के आरिफ खान, संजू मोहे ने बताया कि उपस्थित बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में बताते हुए कहा कि जिस तरह हमें देखभाल करने वाले जैसे हमारी मां छूती है तो हमें अच्छा महसूस होता है यह स्पर्ष अच्छा होता है किंतु कोई महिला पुरुष हमें गलत नियत से छुए हमारे निजी अंगों को हाथ लगाए तो यह बुरा स्पर्ष होता है अगर आपके साथ इस प्रकार की कोई घटना होती है तो आप जोर से चिल्लाए, भाग जाएं यह जानकारी अपने माता-पिता, अपने टीचर, पुलिस अधिकारी और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को दें। यह लोग तुरंत आपकी मदद करेंगे और आप को सुरक्षा प्रदान करेंगे। यदि आपका कोई साथी शोषण का शिकार हो रहा है तो उसे यह जानकारी बताएं और उसके हम मदद करेंगे। साथ ही उपस्थित बच्चों की टीम सदस्यों द्वारा गतिविधि के माध्यम से खेल खिलाए गए।