जिला आबकारी, पुलिस, ब्लू गैंग ने कच्ची शराब एवं महुआ लाहन को किया नष्ट।

जिला आबकारी, पुलिस, ब्लू गैंग ने कच्ची शराब एवं महुआ लाहन को किया नष्ट।

मुलताई से अफ़सर खान की रिपोर्ट।

आज दिनांक 28/09/20 को DM बैतूल श्री राकेश सिंह एवं SP सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन और DSP श्री संतोष पटेल एवं मुलताई प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक गौरव पांडेय के नेतृत्व में आबकारी वृत मुलताई, प्रभात पट्टन, तिवर खेड़, कुंबी खेड़ा, खम बारा, चिचंडा, कोंढर, सालाई ढाना में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डे एवं अवैध मदिरा विक्रय केंद्र पर दबिश दी गई।जिसमें कुल 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में 55 लीटर महुआ शराब एवम् 1150 कि ग्रा महुआ लाहन सैंपल लेकर विधिवत रूप से नष्ट किया गया।

The district excise, police, blue gang destroyed liquor and mahua lahan

कुल जब्त मदिरा एवम् नष्ट किए महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 63000 रुपए है। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र देवांगन, श्री डीके भादे, श्री राजेश वट्टी समस्त आबकारी स्टाफ एवं सहायक उप निरीक्षक ममता दीवान महिला सेल, पुलिस स्टाफ लाइन बैतूल एवम् ब्लू गैंग मद्य निषेध दस्ता का योगदान रहा। DSP श्री संतोष कुमार पटेल ने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

The district excise, police, blue gang destroyed liquor and mahua lahan

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *