एल एन टी कम्पनी के ठेकेदारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
एक सप्ताह में वेतन का भुगतान न होने की स्थिति में कम्पनी में ताला बन्दी की चेतावनी।
उदयपुरा से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
उदयपुरा। एल एन टी कम्पनी में पांच वर्ष से कार्य कर रहे ठेकेदारों में कार्य का भुगतान न होने के कारण रोष व्याप्त है। ठेकेदारों ने एक मत होकर तहसील प्रांगण में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हम समस्त ठेकेदारों के द्वारा एल एन टी कम्पनी में उदयपुरा साइट, इंदौर, पायली, छतरपुर, जबलपुर, सतना, निवाड़ी अन्य जिले की साइट पर जाकर काम किया।
ठेकेदार अपनी निजी पूँजी लगाकर कार्य करते रहे कम्पनी ने कहा कि भुगतान सबका किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया जिससे ठेकेदारों का परिवार आर्थिक संकट और परिवार के पालन पोषण करने में असमर्थ हो गया है। सभी साइटों पर मजदूर भी कार्य के लिए रखे गए लेकिन कम्पनी के द्वारा सही समय पर भुगतना न होने के कारण मजदूरों का भी भुगतान रुका हुआ है। कोरेना काल के समय शासन से अनुमति लेकर भी रुके हुए कार्यो को पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों और मजदूरों का परिवार भुखमरी की कगार पर आकर खड़ा हो गया।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह में एल एन टी कंपनी के द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो उदयपुरा में कम्पनी में ताला बंदी करने पर विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मनीष रघुवंशी, प्रदीप बघेल, आशीष लोधी, सुरेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र रघु, रामकुमार रघु, जगदीश राजपूत, विनोद कुमार त्रिपाठी, माँ रेवा एग्रो, कनक कंस्ट्रक्शन, नितेश सेन, नवीन राजपूत, रोहित धाकड़, अनिल रघुवंशी सहित अन्य ठेकेदार मौजूद थे।