मंडुवाडीह थाने में नहीं होती है शिकायतकर्ता की सुनवाई।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
शिकायतकर्ता मां-बेटी न्याय की गुहार लगाने पहुंची SSP office
वाराणसी। SSP office में न्याय की गुहार लगाने आयीं निर्मला देवी ने बताया की उन्होंने सन 2018 में जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। चौकी इंचार्ज द्वारा विपक्षी को जबरदस्ती कब्जा दिलवाने जाता है। चौकी इंचार्ज बार-बार घर पर जाकर पीड़िता को धमकाते हैं। चौकी इंचार्ज से तंग आकर के फिर SSP office में लगाई गुहार।
पीड़िता ने कहा कि चौकी इंचार्ज जब आते हैं तो विपक्षी भी साथ में आकर के घर में चौकी इंचार्ज के सामने तोड़फोड़ करते हैं। गाली गलौज देते हैं उल्टा चौकी इंचार्ज मेरे पिता को बैठाकर के थाने में एक तरफा चालान कर देते हैं।
हमारी सुनवाई ना होने के कारण SSP साहब के यहां आज अपनी और मां बाप की जान की गुहार लगाने के लिए SSP ऑफिस पहुंची। चौकी इंचार्ज अजय दुबे के साथ 10 की संख्या में विपक्षी पहुंचकर धमका रहे हैं। अजय दुबे कह रहे हैं कि नहीं निकलेगा तो साले का दरवाजा तोड़कर के आज निकाल देंगे।