बस्तर के पत्रकार कमल शुक्ला पर कातिलाना हमले को लेकर पत्रकारों में रोष।

बस्तर के पत्रकार कमल शुक्ला पर कातिलाना हमले को लेकर पत्रकारों में रोष।

भैयाथान से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर हुए हमले को लेकर भैयाथान के पत्रकारों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है। ब्लॉक मुख्यालय के पत्रकारों ने मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस सरकार से वायदे के अनुसार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है।

Anger among journalists over attack on journalist kamal shukla of bastar.

इसके साथ ही साथ यहां के समस्त पत्रकारों ने इस घटना में शामिल लोगो पर हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज करने व कठोर कार्रवाई के साथ यह सुनिश्चित करने की भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो कि मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम SDM की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

Anger among journalists over attack on journalist kamal shukla of bastar.
Anger among journalists over attack on journalist kamal shukla of bastar.

इस दौरान एपी दास, शांतनु गोयल, फिरोज खान, शशांक गुप्ता, संदीप पाल, अनूप जायसवाल, भुसन बघेल, तुलेस्वर प्रजापति, मिथलेश ठाकुर, पारसनाथ प्रजापति, राजेश गुप्ता, महेंद्र देवांगन, पारष राम सहित आदि पत्रकार उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *