इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे जावर चौपाटी पर आवारा पशुओं का जमावड़ा।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
वाहन चालक परेशान वाहनों को होती है आवागमन में परेशानी।
जावर। इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों का जगह जगह जमावड़ा लगा रहता है जिससे वाहन संचालक एवं आम आदमी को हो रही आवागमन में परेशानी को देखा जा रहा है। इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में गायों का जमावड़ा देखा जा रहा है। जिसमें जोरा ढाबा, जावर जोड़ चौपाटी और कीमती फ्यूल्स के सामने जमावड़ा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग दूध लगाने के बाद गायों को रोड पर छोड़कर चले जाते हैं। इसके कारण कई बार वाहन दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं और वाहन चालकों को चोटे भी आयी हैं।
इसका खामियाजा वाहन चालको को भुगतना पड़ता है और इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे पर वाहनों को चलाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब गाय के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो कई संगठनों के लोग मुखिया के रूप में खड़े हो जाते हैं और वाहन चालकों को डरा धमका कर अवैध रूप से वसूली करते हैं।
कई वाहन संचालक दुर्घटना के बाद भाग निकलते हैं। अब देखना यह होगा कि इस परेशानी से आमजन को छुटकारा कब मिलेगा।