इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे जावर चौपाटी पर आवारा पशुओं का जमावड़ा।

इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे जावर चौपाटी पर आवारा पशुओं का जमावड़ा।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

वाहन चालक परेशान वाहनों को होती है आवागमन में परेशानी।

जावर। इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों का जगह जगह जमावड़ा लगा रहता है जिससे वाहन संचालक एवं आम आदमी को हो रही आवागमन में परेशानी को देखा जा रहा है। इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में गायों का जमावड़ा देखा जा रहा है। जिसमें जोरा ढाबा, जावर जोड़ चौपाटी और कीमती फ्यूल्स के सामने जमावड़ा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग दूध लगाने के बाद गायों को रोड पर छोड़कर चले जाते हैं। इसके कारण कई बार वाहन दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं और वाहन चालकों को चोटे भी आयी हैं।

Stray animals on national highway daily cause accidents

इसका खामियाजा वाहन चालको को भुगतना पड़ता है और इंदौर भोपाल नेशनल हाईवे पर वाहनों को चलाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब गाय के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो कई संगठनों के लोग मुखिया के रूप में खड़े हो जाते हैं और वाहन चालकों को डरा धमका कर अवैध रूप से वसूली करते हैं।

Stray animals on national highway daily cause accidents

कई वाहन संचालक दुर्घटना के बाद भाग निकलते हैं। अब देखना यह होगा कि इस परेशानी से आमजन को छुटकारा कब मिलेगा।

Stray animals on national highway daily cause accidents
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *