विश्व दिल दिवस के अवसर पर रोटरी सारण ने लगाई स्वास्थ जाॅच शिविर।

विश्व दिल दिवस के अवसर पर रोटरी सारण ने लगाई स्वास्थ जाॅच शिविर।

छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। रोटरी क्लब सारण ने स्थानीय नेहरु स्मारक स्थल पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250 के निर्देश के आलोक में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सदस्यों के साथ साथ सुबह में टहलने वाले लगभग एक सौ लोगों की जांच की गई। सभी लोगों का ब्लड शुगर, वजन, ऊंचाई और ऑक्सीजन लेवल की जांच कलब के पूर्व अध्यक्ष रोटरी डा.मदन प्रसाद पार्वती लैब की देखरेख में किया गया और उचित सलाह दी गई।

The health check camp organized by rotary saran on occasion of world hearts day.

जिनमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह पाया गया उनको एक चम्मच कम और चार कदम ज़्यादा स्लोगन के तहत बताया गया कि नमक, चीनी और तेल एक चम्मच खाना मे कम करें और चार कदम ज्यादा चलकर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।

इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष रोट्री चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में सचिव रोटरी सोहन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज जयसवाल, सुनील सिंह, अजय कुमार, राजेश जयसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, विजय ब्याहुत, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप, मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अजय प्रसाद, बाबुलाल गुप्ता, दिलीप पोद्दार, अशोक जी, पप्पु जी आदि सदस्यों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *