कोरोना वायरस से घबराये नहीं, बस सावधानी अपनायें।

कोरोना वायरस से घबराये नहीं, बस सावधानी अपनायें।

हरदा 30 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा शाम को जिला अस्पताल में जिला कोविड कमांड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने डॉ.मनीष शर्मा को कोविड केयर सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि अब किसी भी प्रकार का कोई भी कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाया जाएगा। अब आमजन को खुद जागरूक होना पड़ेगा। वर्तमान में वायरस की शक्ति बढ़ रही है यह विगत चार-पांच महिनों में हुये संक्रमण के अध्यन से मालूम पड़ा है कि आगे आने वाले समय में रोगियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी। नए रोगियों में ज्यादा गंभीर लक्षण देखने को मिलेंगे। वायरस की शक्ति बढ़ने के कारण यह सीधे फेफड़ों को प्रभावित करेगा। इन दिनों में शहर एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है।

Don’t be afraid of the corona virus, just take precautions.

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि जिले के ऐसे नागरिक जो 60 वर्ष से उपर की आयु के पड़ाव में है और जो मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, टीबी, कैंसर, अस्थमा, जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है तथा गर्भस्थ महिलाए एवं बच्चें ये सभी कोरोना रोग से जल्दी प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कोरोना से अपना बचाव स्वयं करे सभी दिये गये निर्देशों का पालन करे कोई भी लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक पर जाकर कोरोना की जांच कराये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, गले में खरास और सांस लेने में तकलीफ के उपचार एवं जांच हेतु जिले में 06 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे है। जिनका निर्धारित समय प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक है। उक्त लक्षण वाले रोगियों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार और दवा के लिये समस्त फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहंटगाव में संचालित किये जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति पाजीटिव आता है तो उसकी प्रथम जिम्मेवारी सबसे पहले संपर्क में आये हुये लोगों की सूची तत्काल स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम को उपलब्ध कराने की होनी चाहिए। पाजीटिव लोग अपने संपर्क में आये सभी परीचितों से फोन पर संपर्क कर नजदीकी फीवर क्लीनिक में जांच कराने के लिये समझाइश दें। फीवर क्लीनिक पर उपरोक्त सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Don’t be afraid of the corona virus, just take precautions.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आम लोगों के लिये यह समझना मुश्किल हो गया है कि वह संक्रमित है या नहीं। ऐसे में अब आम लोगों को अपनी कांटेक्ट ट्रेसिंग खुद ही करना बेहद जरूरी हो गया है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सहित कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी फीवर क्लीनक पहुंचे और जांच कराये एवं चिकित्सक के परामर्श से ही इलाज कराये। साथ ही पूरी सर्तकता एवं सावधानी रखें। अपनी सामाजिक जबावदेही सुनिष्चित करते हुये खुद और अन्य लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग करना अब बेहद जरूरी है।

इसे लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी आमजन से यह अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें शासकीय अथवा निजी क्षेत्र के समस्त संस्थान जहां लोगों का आवागमन अधिक हो जैसे अस्पताल, बैंक, सब्जी मण्डी, पार्क आदि वहां पर भी नियमित रूप से रोकथाम के उपाय एवं व्यक्तियों के बीच 01 मीटर की सामाजिक दूरी बनाये रखने का प्रयास किया जावे। कोरोना से अपना बचाव स्वयं करे सभी दिये गये निर्देशों का पालन करे कोई भी लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक पर जाकर कोरोना की जांच कराये।

उन्होंने बताया कि जो लोग लक्षण विहीन है और होम आइषोलेषन में रहना चाहते हैं वह अपने ही घर में होम आइसोलेषन में रह सकते हैं। शासन के दिशा निर्देशानुसार उनके घरों में पृथक से शयनकक्ष के साथ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले पाजीटिव मरीजों की निगरानी के लिये जिला स्तर पर कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसमें सभी कोविड पाजीटिव मरीजों की वीडियो कालिंग के माध्यम से निगरानी की जावेगी। यदि स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है और तकलीफ बढ़ती जा रही है तो एंबुलेंस से मरीज को लाकर कोविड केयर सेंटर पर भर्ती किया जावेगा। जिला कोविड कमांड केयर सेंटर के दूरभाष नं. 07577-1075 एवं 18002331725 पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज वीडियो काॅल या काॅल करके उचित परामर्श एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *