PCCP के प्रशिक्षण का DM ने किया निरीक्षण।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।
सारण, छपरा 01 अकटुबर- ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण ज़िलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर जिला स्कूल में गश्ती दल सह ई वी एम वी वी पैड संग्रह दल PCCP को दी जा रही प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियो को उनके कार्य के बारे में बारीकी से बताया गया।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान दलों के समय पर मतदान केंद्रों पर पहुँचने की सूचना संबंधित जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को देंगे एवं ये सुनिश्चित करेंगे कि अनुपस्थित पीठासीन /मतदान पदाधिकारी के स्थान पर वैकल्पिक व्यववस्था हो गई है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि गस्ती सह संग्रह दल (पी सी सी पी) को EVM वी वी पैट का संचालन, चुनाव प्रकिर्या, चुनाव प्रबन्धन, एवं आचार संहिता आदि की सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिये ताकि चुनाव संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी होने के कारण मतदान केंद्रों पर आने वाली समस्याओं का समाधान आपके द्वारा किया जा सके।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह एवं DPO समग्र शिक्षा श्री राजन कुमार गिरी उपस्थित थे। ज़िलाधिकारी के द्वारा कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता श्री पुष्पेश कुमार को आज के प्रशिक्षण से अनुपस्थित PCCP के कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया गया निर्देश।