मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से DAP उर्वरक सेवा सहकारी समितियों में RODD पर हुआ उपलब्ध।
मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से 44 हल्कों का 11280 कृषकों की खरीफ 2019 फसल बीमा दावा राशि भुगतान करने की कार्यवाही हुई प्रांरभ।
हरदा 16 अक्टूबर 2020/उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3-4 दिनो से विपणन संघ के गोदाम में DAP उर्वरक कंपनी अकाउंट में रखा गया था परन्तु विपणन संघ के भोपाल स्थित कार्यालय से DI जारी नहीं होने के कारण DAP उर्वरक समितियो में नहीं जा रहा था। इसको संज्ञान में लेते हुए मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री कमल पटेल द्वारा म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक से चर्चा की गई एवं चर्चा के 02 घंटे उपरांत म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक के द्वारा DI जारी कर दी गई। जिसके फलस्वरूप DAP उर्वरक सेवा सहकारी समितियों में RODD पर उपलब्ध कराया गया और यह क्रम निरंतर जारी है। इस प्रकार मंत्री श्री कमल पटेल कृषक की हर छोटी-छोटी समस्या को संज्ञान में लेते हैं। कृषक हित में उनका यथा शीघ्र निराकरण करते हैं, जिससे कृषकों को कृषि आदान यथा यूरिया, DAP, पौध संरक्षण औषधियां एवं बीज सुगमता से उपलब्ध हो सकें। सेवा सहकारी समितियों में DAP उर्वरक मिलना प्रांरभ होने से कृषकों में हर्ष व्याप्त है एवं कृषक मंत्री श्री कमल पटेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।
मंत्री श्री कमल पटेल के प्रयासों से 44 हलकों का 11280 कृषकों की खरीफ 2019 फसल बीमा दावा राशि भुगतान करने की कार्यवाही हुई प्रांरभ।
हरदा 16 अक्टूबर 2020/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 की बीमा दावा राशि भुगतान के समय हरदा जिले के लिए निर्धारित बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कंपनी भोपाल द्वारा 44 पटवारी हल्को की बीमा दावा राशि पर होल्ड लगा दिया गया था और 119 पटवारी हल्को के 38803 कृषकों की 93 करोड़ 59 लाख 82 हजार 989 रुपये बीमा दावा राशि जारी कर दी गई थी। मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री कमल पटेल द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें DM श्री संजय गुप्ता, ADM श्री जे.पी. सैयाम, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत तथा इफको टोकियो कंपनी के प्रतिनिधि श्री देवराम माणिक सम्मिलित हुए। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा उक्त 44 हल्को में बीमा दावा राशि होल्ड पर रखने के संबंध में समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान मंत्री श्री कमल पटेल को अवगत कराया गया कि, इन 44 पटवारी हल्को में गीला एवं सुखवन के पश्चात् प्राप्त वजन में कही-कही विसंगति है। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा निर्देशित किया गया कि, इन 44 पटवारी हल्को से संबंधित पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कंपनी प्रतिनिधि को बुलाकर जानकारी संकलित कराकर तत्काल बीमा कंपनी को भेजी जावें। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम द्वारा अधीक्षक, भू-अभिलेख को निर्देश दिए गए कि, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो से उनके द्वारा दिये गये गीले एवं सुखवन पश्चात् वजन के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर जानकारी बीमा कंपनी को भेजे, तद्नुसार स्पष्टीकरण सहित जानकारी पुनः बीमा कंपनी इफको टोकियो को भेजी गई। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा भोपाल में कंपनी से समन्वय स्थापित करने के लिए अपर संचालक कृषि स्तर के अधिकारी को समन्वय करने के निर्देश दिए, जिसके परिणाम स्वरूप इन 44 हल्को का 11280 कृषको की खरीफ 2019 फसल बीमा दावा राशि रूपये 27 करोड़ 47 लाख 99 हजार 885 कंपनी द्वारा भुगतान करने की कार्यवाही प्रांरभ कर दी गई है एवं कृषको के खातो में उनसे चर्चा अनुसार राशि आना भी प्रांरभ हो गई है। इन 44 पटवारी हल्को के कृषकों द्वारा मंत्री श्री कमल पटेल को कोटि सह धन्यवाद व्यापित किया गया एवं किसानों में हर्ष व्याप्त है।