आखिर कौन है इन हरे-भरे पेड़ों को काटने वाला?

आखिर कौन है इन हरे-भरे पेड़ों को काटने वाला?

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

प्रभात पट्टन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम मंगोना कला एवं देव गांव के आसपास हरे भरे बबूल के पेड़ों की अवैध कटाई लगातार जारी है। विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय हो गया जो कि रात के अंधेरे में इन हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं। पेड़ों को काटने में इन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ता, एक और शासन प्रशासन एवं जागरूक नागरिकों द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं. जिससे कि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे, लेकिन ना जाने यह कौन लोग है? जो चंद रुपयों की लालच में इन हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ा रहे हैं। मंगोना कला ग्राम के कृषक के खेत में जो 4 पेड़ काटे गए है, उस पर कृषक का कहना है कि तहसील से पेड़ काटने की अनुमति ली गई है।

Who is going to harvest these green trees?

यह मामला राजस्व विभाग का है:
जब हमने प्रभात पट्टन तहसीलदार सुश्री याचिका परतेती से इन पेड़ों को काटने की अनुमति के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना है कि, मेरे द्वारा किसी को भी कोई अनुमति नहीं दी गई। पटवारी और आर आई को भेजा गया है, जांच प्रतिवेदन आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी: तहसीलदार

Who is going to harvest these green trees?

इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा और इन लकड़ी माफियाओं से क्षेत्र के हरे भरे पेड़ों को बचाना होगा।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *