सन्डे सुपर मार्केट व्यापारियों ने मार्केट खोलने की मांग DM से की।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में संडे सुपर मार्केट को पुनः चालू करने को लेकर संडे सुपर मार्केट संगठन द्वारा DM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में संघठन द्वारा मांग की गई है कि कि सप्ताह में एक दिन हर सप्ताह लगने वाले संडे को जो मार्किट चलता था वोह मार्किट कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन लगने के कारण सात माह से बंद है।
व्यापारी अपनी दुकानें हर सप्ताह संडे को मार्किट में लगाते थे वे अब भूखे मरने की कगार पर आ गये हैं क्योंकि उन्हें अब मजदूरी मिलना भी बंद हो गई है।व्यापारियों का कहना है कि हम शासन से मांग करते हैं कि प्रदेश में जब सब ही प्रतिष्ठानों को चालू करने की अनुमति दे दी गई है तो हमे भी संडे मार्किट चालू करने की अनुमति दी जाए। जिससे हम हमारा व्यपार दोबारा चालू करके हम हमारे परिवार का पालन पोषण कर सकें। ऐसी व्यापारी संडे सुपर मार्केट कल्याण संघ ने शासन से मांग की है।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।