हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले के वनांचल में बासव दूरस्थ ग्रामों में मोबाईल बाज़ार के माध्यम से राशन तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं उपलब्ध करवाई जा रही है।
मंगलवार को वन परिक्षेत्र मकड़ाई के दूरस्थ ग्राम जामन्या खुर्द में मोबाईल बाज़ार लगा। वन विभाग के सहयोग से स्थानीय व्यापारी द्वारा सामान गांव में ले जाकर दुकान लगाई गई। ग्रामवासियों द्वारा चलित दुकान से अपनी जरूरत का सामान खरीदा गया। कलेक्टर श्री वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं वन मंडलाधिकारी लालजी मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि वे सभी अपने घरों में ही रहें। आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते हैं तो आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। अधिकारियों द्वारा गांव के 10 अत्यंत गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन किट वितरित की गई। इस किट में दाल, चावल, आटा, तेल, मसाले, साबुन, सब्ज़ियाँआदि सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री विष्णु यादव सहित स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंगलवार को वन विभाग द्वारा ढेगा, जूनापानी, पटिया कुआँ में भी चलित बाज़ार के माध्यम से राशन वितरण किया गया।