वाराणसी
गौहत्या, मानव कुकर्मों का परिणाम है प्राकृतिक आपदा।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ज़रूरतमंदों को दे रही भोजन।
मिशन समाज सेवा द्वारा असहायों को खिला रहे खाना।
95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा भी भोजन वितरण।
अब समाचार विस्तार से…
गौहत्या और मानव कुकर्मों का परिणाम है प्राकृतिक आपदाएं- बाबा जय गुरुदेव संगत।
आज पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। कोरोना से देश में लगातार हो रही मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश को इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन करने से मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब, बेसहारा परिवारों को भुखमरी का सामना न करना पड़े।
इसलिए विभिन्न सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन गरीबों का पेट भरने का काम कर रहे हैं।
बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने देश के प्रत्येक जिले में बेसहारा, निराश्रितों, गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है।
वाराणसी में पांडेयपुर पुलिस चौकी के सहयोग से प्रतिदिन गरीबों का पेट भर रहे बाबा जय गुरुदेव संगत के जिला उपाध्यक्ष गोपाल दीक्षित ने बताया कि हमारे गुरुदेव उमाकान्त महाराज के निर्देशानुसार पूरे देश के प्रत्येक जिले में हमारे संगत द्वारा जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक गरीबों को खाना खिलाया जाएगा। उन्हें भूखे सोने नहीं दिया जाएगा। हमारे संगत द्वारा प्रतिदिन 500 व्यक्तियों को भोजन बनाकर खिलाया जाता है। भोजन वितरण के दौरान लोगों को सेनेटाइज करने तथा सामाजिक दूरी जैसे शासन के निर्देशों का पूरा ख्याल रखा जाता है। साथ ही बाबा उमाकान्त महाराज के संदेश शाकाहार, सदाचार के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
बाबा का संदेश है कि शाकाहारी रहिए क्योंकि शाकाहारी होने से ही हमारे साथ साथ देश का भी भला होगा। कहा जाय तो यह एक तरीके का कुदरती कहर भी है। यह मानव के कुकर्म का फल है जिस तरीके से हमारे देश में गौ हत्या हो रही हैं। इसको बंद होना चाहिए। संगत में प्रमुख रूप से डॉक्टर पारसनाथ मौर्य अध्यक्ष, रामरतन गांधी अध्यक्ष, गोपाल दिक्षित उपाध्यक्ष , राम प्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष , दीनदयाल शर्मा सेवादार , गुलाब सेवादार, महेंद्र यादव अध्यक्ष , अनामी सेवादार रहे उपस्थित।
*********
*********
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वाराणसी टीम जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया।
वाराणसी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में “कोई भूखा ना रहे” इस बात को ध्यान में रखकर सारनाथ स्टेशन, भरलाई, शिवपुर स्टेशन, गैस गोदाम, टकटकपुर, शिवपुर धरकार बस्ती, नटनियादाई बड़ालालपुर, धोबीघाट, पांडेयपुर में और साथ ही साथ राहगीरों को भी भोजन वितरण किया गया।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मीडिया प्रभारी किरन सिंह ने कहा कि “काशी में कोई भूखा ना रहे” इस उद्देश्य के साथ करणी सेना के लोग कार्य कर रहे हैं। जब से लाकडाउन हुआ है श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वाराणसी टीम हर दिन 500-700 जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाने का कार्य कर रही है।
इस कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप श्री आरपी सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री शक्ति सिंह जिला उपाध्यक्ष श्री आदर्श सिंह जिला सचिव, श्री पंकज सिंह जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री विभानशू सिंह प्रभारी शहर उत्तरी, श्री रणवीजय सिंह सक्रिय सदस्य, श्री अक्षय कुमार सिंह सक्रिय सदस्य, श्री अमन सिंह यश पैलेस लाॅन आदि सक्रिय हैं।
जिला अध्यक्ष श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ये सभी मेरे बब्बर शेर हैं, इनके साथ ही उन लोगों का भी आभार व्यक्त किये जो बाहर से सहयोग कर रहे हैं।
********
********
मिशन समाज सेवा के पदाधिकारियों द्वारा गरीबों में भोजन वितरण लगातार जारी।
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी बाबा ने कहा गरीब, असहाय लोगों की मदद करना ही है हम लोगों का परम कर्तव्य।
वाराणसी पुलिस प्रशासन का भी लोगों को मिल रहा है पूर्ण सहयोग डम्पी तिवारी।
मिशन समाज सेवा के लोगों के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है गरीब, असहाय लोगों में भोजन वितरण। डम्पी तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन का भी इसको सफल बनाने में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस सराहनीय कार्य को सफल बनाने के लिए मैं प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। लोगों का सहयोग करने में महेश प्रजापति उर्फ पलटू, राजू गुप्ता, मनोज सोनकर के सहयोग से और मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी बाबा, राष्ट्रीय सह संरक्षक हरिशंकर सिंह और सभी पदाधिकारीगणों के सहयोग से गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। जिसमें मिशन समाज सेवा के प्रिंस सिंह, राहुल विश्वकर्मा, रजत, विश्वकर्मा, विशाल सिंह, अंशु सिंह, बुलबुल विश्वकर्मा, विकास पटेल, नितेश विश्वकर्मा, गोविन्द सेठ सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
********
********
95 वीं बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की पाँच कम्पनियों द्वारा भी ग़रीबों में भोजन वितरण।
वाराणसी में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहड़िया मंडी वाराणसी तथा इसकी पांच कंपनियां जो कि वाराणसी के भिन्न-भिन्न इलाकों में तैनात हैं इनके द्वारा पूरे बनारस शहर में आज भी अपने राहत कार्यक्रम को पूरे समर्पण भाव से जारी रखा गया।
95 बटालियन सीआरपीएफ का यह प्रयत्न है कि बनारस का एक भी परिवार भूखा ना सोए और इस को सुनिश्चित करने के लिए बटालियन कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह, पीएमजी अपने पूरे अधिकारियों एवं कार्मिकों को लगातार मंत्रणा दे रहे हैं।
वाहिनी मुख्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क पर आने वाले हर एक एक कॉल का खुद फीडबैक ले रहे हैं।
बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार मिश्रा डी/95 के कंपनी कमांडर श्री संजीत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट के साथ मिलकर आशापुर चौक, सारनाथ दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, कैंट रेलवे स्टेशन जेएचवी मॉल के आसपास के इलाकों में 200 परिवारों के मध्य रेडीमेड फूड पैकेट वितरण कराया जा रहा है।
उप कमांडेंट श्री महेंद्र कुमार मिश्रा बगैर किसी थकान के चिलचिलाती धूप में बनारस की गलियों में घूम घूम कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
आज इसी क्रम में कज्जाकपुरा, सरैया, काशी रेलवे स्टेशन पर बिरयानी और पूरी सब्जी का वितरण कर रहे थे।
श्री विकास कुमार असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर को पूरी तरह स्वच्छ करवाया गया।
ई/95 समवाय , श्री राजेश कुमार पांडेय असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा लालपुर और लमही इलाके में 100 पैकेट खाना वितरित किया गया। बटालियन सूबेदार मेजर अनिल कुमार सिंह द्वारा चिरईगांव मुसहर टोला में 45 परिवारों को ड्राई राशन तथा नहाने का साबुन, टूथपेस्ट, नमक इत्यादि का कंबो पैक वितरित किया गया।
बनारस की गलियों में हरी वर्दी में जब सीआरपीएफ के जवान खाना एवं राशन की गाड़ी लेकर पहुंच रहे हैं तो लोगों में एक गजब का उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है।
लोग खुद ब खुद पूरे अनुशासित तरीके से लाइन में लगकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए देशभक्ति की भावना से सराबोर भोजन और ले रहे हैं, साथ ही भारत माता की जय का उद्घोष भी कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।