किसानों ने परंपरागत मछुदरी माई की की पूजा।

किसानों ने परंपरागत मछुदरी माई की की पूजा।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। परंपरागत रीति रिवाज से किसान खेत में बोनी के बाद मछुदरी माई की पूजा अर्चना विधि विधान से करता है।

The farmers go to the fields after boni traditionally

किसान मनोकामना करता है कि उसके खेत में अच्छी फसल हो और अच्छा वर्ष निकले। यह पूजा हर किसान अपनी संपूर्ण बोनी को पूर्ण करने के पश्चात विधि विधान से करता है। रविवार को पत्रकार निलेश गौर के खेत में भी पूजा विधि विधान से की गई। पंडित दौलतराम शर्मा के द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। पुराने रीति रिवाज द्वारा झोपड़ी बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई गई एवं समस्त कृषि में लाए जाने वाले उपकरण जैसे बैल, बक्खर, हल, कुल्पा बनाए और उनकी पूजा अर्चना कर घुगरी और गुड़ का प्रसाद वितरण किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *