किसानों ने परंपरागत मछुदरी माई की की पूजा।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। परंपरागत रीति रिवाज से किसान खेत में बोनी के बाद मछुदरी माई की पूजा अर्चना विधि विधान से करता है।
किसान मनोकामना करता है कि उसके खेत में अच्छी फसल हो और अच्छा वर्ष निकले। यह पूजा हर किसान अपनी संपूर्ण बोनी को पूर्ण करने के पश्चात विधि विधान से करता है। रविवार को पत्रकार निलेश गौर के खेत में भी पूजा विधि विधान से की गई। पंडित दौलतराम शर्मा के द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। पुराने रीति रिवाज द्वारा झोपड़ी बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई गई एवं समस्त कृषि में लाए जाने वाले उपकरण जैसे बैल, बक्खर, हल, कुल्पा बनाए और उनकी पूजा अर्चना कर घुगरी और गुड़ का प्रसाद वितरण किया गया।