पर्यावरण प्रेमियों के प्रयासों से यह मनभावन वातावरण विकसित हुआ: सांसद

पर्यावरण प्रेमियों के प्रयासों से यह मनभावन वातावरण विकसित हुआ: सांसद

बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।

रेल परिसर दुर्गा चौक गर्ग कॉलोनी में डबल बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ अवसर पर।

बैतूल। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी.डी. उईके सांसद बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र, अध्यक्षता हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद पूर्व विधायक बैतूल, विशेष अतिथि बबला शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल के सानिध्य में संपन्न हुआ। गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

Launching of double badminton court in rail complex occasion.

सभी अतिथियों ने विधिवत बैडमिंटन ग्राउंड का पूजन कर ग्राउंड का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के उद्बोधन में बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डीडी उईके ने कहा कि गर्ग कॉलोनी पर्यावरण ग्रुप के सभी सदस्यों एवं नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों के अथक प्रयासों से यह मनभावन वातावरण इस रेल परिसर में जहां की कूड़े का ढेर लगा होता था वहां आज सुंदर गार्डन एवं बैडमिंटन ग्राउंड बन चुका है I उन्होंने गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप एवं नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की इस शानदार कार्य के लिए सराहना की। बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा है कि खेल के क्षेत्र में मेरे से जो भी सहयोग लगे मैं उस सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

Launching of double badminton court in rail complex occasion.

कार्यक्रम का संचालन गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के सदस्य संजू सोलंकी ने किया। आज बैडमिंटन ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार पालीवाल मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन, ए वी सिंह निरीक्षक रेल सुरक्षा बल, विकास मिश्रा मंडल अध्यक्ष गंज साथ ही नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के एसके सोनी, पवन दुबे, पंडरी डेंगे, राजेश सिसोदिया, परसराम पहाड़े, प्रदीप गोस्वामी, कोमल बामने, गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप के सदस्यों में रिजवान अली, राजकुमार राठौर, राकेश एनिया, मनोरंजन हालदार, करण प्रजापति, प्रवीण वराठे, अंशुल राजपूत, अजय श्रीवास्तव, बाबा माथनकर, नरेंद्र सोनी, रूपेश वर्मा, श्रीकांत साहू श्याम एनिया, महेंद्र मालवीय फैजान अली, जानी अली, वाजिद अली, अनिल पवार, आशीष पवार, रवि सोनी, विक्की सावरकर, निलेश वराठे, गणेश किरोदे, दीपक नानकर, अर्पित वराठे के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी एवं खेल प्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित थे। गर्ग कॉलोनी पौधारोपण ग्रुप बैतूल।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *