मानसिक विक्षिप्त की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे समाज सेवी।
रायसेन मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
उदयपुरा। नगर उदयपुर क्षेत्र हमेशा धार्मिक एवं माँ नर्मदा के प्रति आस्थावान क्षेत्रवासियों से पहचाना जाता है। नगर उदयपुरा में कई दिनों से एक मानसिक विक्षिप्त पुरुष घूमते हुए लोगों ने देखा वह अर्धनग्न घूमता था। उसके पैर में तलवे पर गहरा जख्म था उसमें कीड़े तक पड़ चुके थे कोई उसके पास जाने को तैयार तक नहीं था लेकिन विधुत विभाग में लाइन सुधार का कार्य करने वाले रामनारायण रघु, राजकुमार धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़ की जब उस पर नजर पड़ी तो उसको नए वस्त्र दिलाए साथ ही उसको उदयपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया और उसके इलाज पर विशेष ध्यान दिया।
उदयपुरा स्वास्थ केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे मूलचंद रैकवार, रघुवीर, वीरू, विनोद सक्सेना भी उसका ध्यान रखकर समय समय पर उसकी ड्रेसिंग करते हैं। हालांकि मानसिक स्तिथि ठीक न होने के कारण वह अस्पताल के वाहर भी भाग जाता है लेकिन उसको उदयपुरा अस्पताल दोबारा लाकर इलाज कराया जा रहा है। नगर के कुछ समाज सेवियो के द्वारा चन्दा एकत्रित कर उसको इलाज के लिए भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है।